Truck Driver Strike News: देशभर में हिट एंड रन मामलों से संबंधित नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस (AIMTC) के सदस्य और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के बीच हो रही बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में नया कानून लागू नहीं करने का निर्णय लिया गया है.


एआईएमटीसी के अध्यक्ष ने क्या कहा?


एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृतलाल मदन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दस साल की सजा और जुर्माने को रोक दिया है. इस दौरान उन्होंने ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सिर्फ हमारे ड्राइवर नहीं हैं, आप हमारे सैनिक हैं... हम नहीं चाहते कि आपको किसी असुविधा का सामना करना पड़े. जब तक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की अगली बैठक नहीं हो जाती, तब तक कोई कानून नहीं थोपा जाएगा."


एआईएमटीसी की कोर कमेटी के सदस्य ने कहा, "हमने ट्रक ड्राइवर्स की चिंताओं से सरकार को अवगत करा दिया है. यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे. हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने वाहनों पर वापस जाएं और बिना किसी डर के गाड़ी चलाना शुरू करें."






कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कमी


इससे पहले एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृतलाल मदन ने इस कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "गृह मंत्री अमित शाह ने जो कानून पास किया है वह ड्राइवर के खिलाफ है. अगर ड्राइवर को इतनी कड़ी सजा और इतना जुर्माना लगाया जाएगा तो वे गाड़ी नहीं चलाएंगें."


उन्होंने कहा था कि हमने ड्राइवरों की हड़ताल नहीं बुलाई, वे खुद से ही हड़ताल कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर्स के हड़ताल की वजह से देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कमी हो गई है. इसे लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उच्चस्तरीय बैठकें भी की. 


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, यूपी और बंगाल समेत इन राज्यों में इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार! पढ़ें पूरी लिस्ट