Truck Driver Strike: नए परिवहन कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवर्स का प्रोटेस्ट, आम जनता परेशान, पेट्रोल और डीजल की हुई कमी
Truck Driver Strike Today: परिवहन कानून में किए गए बदलाव को लेकर देशभर में बस, ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का जाम कर दिया. इसके बाद सब्जियों, पेट्रोल और डीजल की कमी देखने को मिली.
![Truck Driver Strike: नए परिवहन कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवर्स का प्रोटेस्ट, आम जनता परेशान, पेट्रोल और डीजल की हुई कमी Truck Driver Strike News Hit And Run new law Bus and Truck Drivers protest people get suffering Transport System Truck Driver Strike: नए परिवहन कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवर्स का प्रोटेस्ट, आम जनता परेशान, पेट्रोल और डीजल की हुई कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/58282e3bb0c4fe873b6a68957fcadc161704174281558426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Truck Driver Strike News: हिट एंड रन को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवर्स देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं और इनकी हड़ताल का आज मंगलवार (02 जनवरी) को दूसरा दिन है. विरोध प्रदर्शन में ट्रक डाइवर्स और डंपर्स चालकों ने चक्का जाम कर दिया है जिसकी वजह से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि देश में कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल की भारी कमी हो गई है.
इन ड्राइवर्स का कहना है कि कानून को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि ये गलत है. इसी मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. ट्रक चालकों ने सड़कों पर अपने-अपने ट्रक खड़े करके चक्का जाम कर दिया.
हिट एंड रन के नए कानून में ऐसा क्या है?
दरअसल, केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर हाल ही में नए कानून बनाए. इसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर या बस चालक किसी शख्स को कुचलकर भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा हो सकती है. इसके अलावा उसके ऊपर लाखों रुपयों का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा गया है. इससे पहले आरोपी ड्राइवर को कुछ दिनों के भीतर जमानत मिल जाती थी. हालांकि पुराने कानून में भी 2 साल की सजा का प्रावधान था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 साल कर दिया.
चालकों ने किया चक्का जाम, आम जनता परेशान
इस कानून को लेकर ड्राइवर्स में जबरदस्त गुस्सा है. इन लोगों का कहना है कि ये सरासर गलत है. सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए. ट्रक चालकों की हड़ताल का असर नवी मुंबई स्थित एपीएमसी सब्जी मार्केट पर भी पड़ता देखने को मिला. आम तौर पर एपीएमसी मार्केट में हर रोज 600 से 700 ट्रक सब्जियां सप्लाई होती थीं, लेकिन आज केवल 500 गाड़ियां मार्केट में पहुंची हैं.
होलसेल विक्रेताओं का कहना है के सप्लाई न होने के कारण सब्जियों के दर में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा छत्रपति संभाजी नगर के गांधी इलाके में ट्रक ड्राइवरों ने सड़क जाम कर दी. जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की बड़ी कतारें लग गईं. ठाणे में आज सुबह से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कमी बताई जा रही है. तीन पेट्रोल पंपों पर ईंधन भराने के लिए वाहन चालकों की भीड़ देखी गई.
वाहनों की हड़ताल के कारण और कल रात से ईंधन नहीं आने के कारण अब कई पेट्रोल पंपों पर डीजल और सीएनजी पंपों पर लाइनें देखने को मिल रही हैं. पेट्रोल पंप के बाहर डीजल है पेट्रोल नहीं का नोटिस लगा दिया गया.
देश के प्रमुख शहरों में हलचल तेज
महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, छत्रपति सांभाजी नगर के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास और पन्ना में भी इसी तरह के हालात देखने को मिले. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भी ट्रक ड्राइवर्स चक्का जाम करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचते हुए नजर आए. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ अन्य शहरों में भी इस हड़ताल का असर देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Bus Strike In UP: क्या हैं वो कानून जिसकी वजह से यूपी में हुई बसों की हड़ताल? जानें- यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)