कल ट्रंप का भारत में दूसरा दिन, पीएम मोदी के साथ होगी उच्चस्तरीय बैठक, जानें- 10 बड़ी बातें
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं. मंगलवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच उच्चस्तरीय बैठक होगी. इस दौरान रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज पूरे दिन के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद दिल्ली पहुंचे. अब कल यानि मंगलवार का दिन भारत और अमेरिका दोनों देशों के लिए अहम होने जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापक बातचीत होगी. दोनों नेताओं का उद्देश्य भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना होगा. आज मोदी और ट्रंप ने एक दूसरे की प्रशंसा की. दोनों नेताओं ने एक बेहतर भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता जताई. पढ़ें 10 बड़ी बातें-
1. डॉनल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जारेड कुश्नर और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगवानी की. यहां ट्रंप का भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. रास्ते में पीएम मोदी और डॉनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम गए. इस दौरान ट्रंप ने चरखा भी चलाया.
2. ट्रंप ने 27 मिनट तक दिया भाषण: ट्रंप के सम्मान में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा स्टेडियम’ में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में जब ट्रंप को संबोधन के लिए बुलाया तो हजारों लोगों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. ट्रंप ने कहा, ‘‘हम आपसे प्यार करते हैं. भारत हम आपको बहुत प्यार करते हैं.’’ ट्रंप ने अपने 27 मिनट के भाषण में मोदी की प्रशंसा की और विविध क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों की चर्चा की.
3. बड़े समझौतों के संकेत: ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे. ट्रंप ने कहा, ‘‘हम अब तक के कुछ महान उपकरण बनाते हैं: विमान, मिसाइलें, रॉकेट, पोत. हम सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं. हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं. यद्यपि इसमें उन्नत वायु रक्षा प्रणाली और सशस्त्र और बिना शस्त्र वाले एरियल व्हीकल शामिल हैं.’’
4. 'व्यापार सौदों में से एक करेंगे': डॉनल्ड ट्रंप ने आर्थिक संबंधों के बारे में कहा, ‘‘मेरी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मैं हमारे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध विस्तारित करने के हमारे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.’’ मोटेरा स्टेडियम में कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, ‘‘हम बड़े व्यापार सौदों में से एक करेंगे. हम अमेरिका और भारत के बीच निवेश की बाधाओं को कम करने के लिए एक अविश्वसनीय व्यापार समझौते के लिए चर्चा के शुरुआती चरण में हैं.’’
5. ट्रंप ने की मोदी की तारीफ: ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी भारतीय गणराज्य के एक अत्यंत सफल नेता हैं. पीएम मोदी ने भी ट्रंप की भी तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका के संबंध अब केवल गठजोड़ तक ही नहीं हैं . यह इससे काफी आगे और करीबी रिश्ते हैं . ’’
6. पाकिस्तान का जिक्र: डॉनल्ड ट्रंप ने इसी दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत और अमेरिका अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाने को प्रतिबद्ध हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘ भारत-अमेरिका आतंकवाद और उसकी विचाराधारा से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं, इसीलिए मेरी सरकार आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रही है.’’
7. डीडीएलजे, सचिन और कोहली: ट्रंप ने कहा कि डीडीएलजे जैसी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों सहित भारत में हर साल 2000 फिल्में बनाई जाती हैं. उन्होंने अपने संबोधन में दिवाली और होली जैसे भारतीय त्योहारों का जिक्र किया. ट्रंप ने स्वामी विवेकानंद को भी उद्धृत किया. ट्रंप ने कहा, ''यह वह देश है जहां आपके लोग सबसे बड़े क्रिकेटरों का चीयर करते हैं...सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक...दुनिया में सबसे महान.''
8. ताजमहल का दीदार: ‘मोटेरा स्टेडियम’ में कार्यक्रम के बाद ट्रंप अहमदाबाद से ताजमहल के दीदार के लिए आगरा रवाना हुए. आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रंप की आगवानी की. ट्रंप परिवार ने ताजमहल में लगभग एक घंटा बिताया. डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने तस्वीरें खिंचवाई. इसके बाद ट्रंप आगरा से रवाना हुए और शाम को करीब साढ़े 7:30 बजे दिल्ली पहुंचे. यहां हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. अमेरिकी राष्ट्रपति आईटीसी मौर्या होटल में ठहरे हैं.
PHOTOS: डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी के साथ किया ताज का दीदार, बेटी इवांका ने भी खिंचवाई तस्वीरें
9. सम्मान में भोज: मंगलवार को सुबह ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. वहां से वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी ‘समाधि’ राजघाट जाएंगे. इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. प्रधानमंत्री मोदी वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर का भोज देंगे.
10. हैप्पीनेस क्लास में मेलानिया: दोपहर में, ट्रंप के अमेरिकी दूतावास में कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है. इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है. मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगी. शाम में ट्रंप राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. कोविंद द्वारा रात्रिभोज दिया जाएगा. इसके बाद ट्रंप भारत से अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.
कल के डिनर में ट्रंप का जायका सुधारने को परोसी जाएगी गोल्ड डस्ट से तैयार डिश, जानिए मेन्यू