भारत दौरे से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- मोदी पसंद हैं, लेकिन भारत का व्यवहार अमेरिका के प्रति ठीक नहीं
डोनल्ड ट्रंप ने भारत दौरे से पहले बड़ा एलान कर दिया है.राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं. लेकिन भारत दौरे पर कोई बड़ी डील नहीं होगी.''
नई दिल्ली: भारत यात्रा पर पहुंचने से चंद दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बड़ा एलान कर दिया है. डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में पत्रकारों से बात करते हुए एलान किया कि उनकी इस भारत यात्रा के दौरान भी अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड समझौता नहीं होगा. ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ बड़ा ट्रेड समझौता जरूर होगा मगर अमेरिकी चुनाव से पहले, इस बार की यात्रा में नहीं.
दोनों देशों के बीच कई महीनों से ट्रेड समझौते को लेकर चर्चा चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक भारत ने अपना आखिरी प्रस्ताव भी अमेरिका को सौंप दिया था. हालांकि इस तरह की खबरें हाल में आईं थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इस बार इस डील के मुख्य मध्यस्थ भारत नहीं आ रहे हैं मगर फिर भी भारत को इस बार ये समझौता होने की उम्मीद थी. जिस पर खुद ट्रंप ने फिलहाल विराम लगा दिया है.
यही नहीं ट्रंप ने ये तक कहकर भारत को चौंका दिया कि मोदी मुझे पसंद हैं मगर भारत का व्यवहार अमेरिका के प्रति ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर भारत यात्रा से पहले आया ट्रंप का ये बयान भारत सरकार के लिए चिंता का विषय जरूर बनेगा. यही वजह है, जिसकी वजह से तमाम जानकार हाल फिलहाल ये तर्क भी दे रहे हैं कि ट्रंप भारत, भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने से ज्यादा अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर अमेरिका में बसे भारतीय वोटों को रिझाने के मकसद से रहे हैं यानि उनका ये दौरा चुनावी है.
बता दें कि 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होगा. सूत्रों की मानें तो तकरीबन 5000 वीवीआईपी लोगों को मोटेरा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम का निमंत्रण गुजरात सरकार ने भेजने की शुरुआत कर दी है. ये वीवीआई फिल्म जगत, स्पोर्ट्स और देश के जाने-माने उद्योगपति होंगे.
ये भी पढ़ें
अधार से जुड़ने जा रहा है आपका वोटर आईडी कार्ड, कानून में बदलाव करेगी मोदी सरकार
First Look: फिल्म '83' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, पहचानना हुआ मुश्किल