नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अब कमलनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर और मैसेज वायरल हो रहा है. तस्वीर के साथ मैसेज में लिखा जा रहा है, ‘’राजीव जी का ड्राइवर कमलनाथ आज एमपी का मुख्यमंत्री बना है. आज दो अरब का मालिक है. और कितने अच्छे दिन चाहिए भाइयों. बड़ी मुश्किल से फोटो मिला है.’’


वायरल तस्वीर में क्या है?


तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं और उनके साथ गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर कमलनाथ बैठे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो बड़ी मुश्किल मिला है. लेकिन एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि इस तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि खुद कमलनाथ ने इसी साल 20 अगस्त को शेयर किया था. इस तस्वीर के साथ कमलनाथ ने लिखा था, ‘’आईटी और संचार क्रांति के जनक, पंचायती राज के प्रणेता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.’’


जहां तक ड्राइवर होने का सवाल है तो ये बात किसी से छिपी नहीं है कि कमलनाथ गांधी परिवार के काफी करीबी हैं. खुद इंदिरा गांधी ने 13 दिसंबर 1979 को छिंदवाड़ा की जनता के सामने इन्हें अपना तीसरा बेटा बताया था.  बताया जाता है कि कमलनाथ संजय गांधी के भी काफी करीबी थे.



क्या है दावे का सच?


साल 2014 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 206 करोड़ बताई थी. मूल रूप से यूपी के कानपुर के रहने वाले कमलनाथ देश के मशहूर दून स्कूल से पढे हुए हैं. यहीं से संजय गांधी ने भी पढ़ाई की थी. कोलकाता के जेवियर कॉलेज से इन्होंने बैचलर की डिग्री ली हुई है. यानी जन्म ही इनका संपन्न परिवार में हुआ है. हमारी पड़ताल में ये बात साफ हुई कि कमलनाथ ड्राइवर नहीं बल्कि राजीव और संजय गांधी के दोस्त थे और दोस्ती के नाते ही इतने करीब हैं.


यह भी पढ़ें-


बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- ये देश कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं

सिख दंगा: सवालों से बचते नजर आए राहुल, दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद फैली थी हिंसा


किसान लोन: राहुल बोले- हमने 6 घंटे में कर दिखाया, अब PM मोदी को कर्ज माफी तक नहीं सोने देंगे


1984 दंगा: उम्रकैद की सजा मिलने के बाद सज्जन कुमार का कांग्रेस से इस्तीफा