नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि 5000 से ज्यादा पुराने नोट एक बार में जमा कराएंगे तो कोई पूछताछ नहीं होगी. लेकिन कल कई बैंकों में इसके उलट ऐसे ग्राहकों से बाकायदा फॉर्म भरवाया गया, जो पांच हजार से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने बैंक पहुंचे. यानि सरकार के दावे के उलट बैंक 5000 से ज्यादा पुराने नोट जमा करने आने वाले लोगों से पूछताछ कर रहा है. बैंक पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही पैसे जमा कर रहा है. अहम बात ये भी है कि इस सिलसिले में आरबीआई की तरफ से कोई नया नोटिफिकेशन नहीं आया है. सवाल ये है कि क्या सरकार का नया आदेश बैंकों तक नहीं पहुंचा है?
दिल्ली में PNB बैंक में पूछताछ
दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पर बने पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर रैंक के दो बैंक अधिकारियों ने उन लोगों से पूछताछ की जो पांच हजार से ज्यादा के पैसे जमा करवा रहे थे. डेढ लाख रुपए जमा कराने आए एक शख्स पवन कुमार को भी ये फॉर्म भरना पड़ा और बताना पड़ा कि पैसे कहां से आए.
जम्मू के सिटीजन्स कोआपरेटिव बैंक में भी पूछताछ
जम्मू के शास्त्री नगर इलाके के सिटीजन्स कोआपरेटिव बैंक में एक बीमार महिला 40 हजार के पुराने नोट जमा कराने आई तो बैंक ने पहले पूरी पूछताछ की. तसल्ली हो गई तब जाकर पैसा खाते में डाले गए.
एक बार 5000 से ज्यादा जमा करने पर सवाल नहीं- जेटली
तो ये है सच सरकार के दावे का. सरकार ने एलान किया है कि एक ही बार में सारे पुराने नोट जमा करने पर कोई पूछताछ नहीं होगी. लेकिन सच क्या है वो आपने देखा. कल ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार में ही पुराने नोट जमा करने पर जवाब तलब नहीं होगा.
बार-बार जमा कराने पर होगी पूछताछ- जेटली
इससे पहले परसों सरकार ने कुछ और ही ऐलान किया था. कहा गया था 30 दिसम्बर तक 5000 रुपए से ज्यादा के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट सिर्फ एक ही बार बैंक खाते में जमा कराए जा सकेंगे. जमा कराते वक्त दो बैंक अधिकारी स्त्रोत पर पूछताछ करेंगे.
नोट जमा करने को लेकर सरकार कंफ्यूज !
लेकिन एक दिन बाद ही इस एलान से सरकार तो पलट गई. लगता है कि बैंक वालों के पास सरकार के नए एलान का आदेश नहीं पहुंचा. इसलिए बैंकों में एक बार में ही सारे पुराने नोट जमा करने पहुंच रहे लोगों से भी पूछताछ हो रही है. सवाल ये भी है कि नोट जमा करने को लेकर इतना कंफ्यूजन क्यों है.
यह भी पढ़ें
कैबिनेट की बैठक आज हो सकता है अहम फैसला, कैश में सैलरी देने पर लगेगी रोक!
नोटबंदी से परेशान लोगों को नए साल पर मिलेगी इनकम टैक्स में राहत!
नोटबंदी: कहीं नोट ने छोड़ा रंग तो कहीं बदमाशों ने लूटा बैंक, लोगों की हालत जस की तस!
काले धन के कुबेर: छापेमारी जारी, अब तक 428 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद
वायरल सच: क्या सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता को लूट रही है!