राजस्थान: किताबों से 'महाराणा प्रताप महान' को हटाकर 'अकबर महान' करने का सच क्या है?
सरकार ने सिलेबस की समीक्षा के आदेश दिए हैं. वसुंधरा सरकार में किए गए बदलाव पर रिपोर्ट मांगी है. गांधी, नेहरू को कोर्स में शामिल करने का फैसला हुआ है.
जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 45 सेकेंड के इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने किताबों से महाराणा प्रताप महान को हटाकर अकबर महान करने का फैसला किया है. इस वीडियो के साथ ही लोगों ने कांग्रेस और राजस्थान के मंत्री डोटासरा पर निशाना साधना शुरू कर दिया.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही शुरु हुए इस विवाद के बीच सवाल उठता है कि क्या सच में कांग्रेस सरकार महाराणा प्रताप को हटाकर अकबर महान पढ़ाना चाहती है. वायरल वीडियो में अकबर और महाराणा प्रताप को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री से उनकी व्यक्तिगत राय भी पूछी गई.
मंत्री जी से सवाल जवाब-
सवाल- क्या आप फिर से संशोधित करेंगे? अकबर महान लिखेंगे और महाराणा प्रताप महान हटाएंगे?
गोविंद सिंह डोटासरा- इसपर हमने रिपोर्ट मांगी है. पहले हम तथ्यों की जांच करेंगे. उसके बाद हम पूरी तरीके से आप सबसे चर्चा करेंगे और चर्चा करके बताएंगे कि जनभावना क्या कहती है.
सवाल- व्यक्तिगत रूप से आपको क्या लगता है महाराणा प्रताप महान हैं या नहीं?
गोविंद सिंह डोटासरा- व्यक्तिगत की बात अभी नहीं कर सकता. जब आपने बड़ी जिम्मेदारी दे दी तो अब तो सबको साथ लेकर सबके बारे में सोचकर, जो प्रदेश के हित में होगा, जो प्रदेश की जनता चाहती है, जो प्रदेश का युवा महिलाएं चाहती हैं, जो सभी वर्ग चाहते हैं, वो होगा.’’ इस विवाद पर मंत्री डोटासरा ने फेसबुक पोस्ट भी लिखी थी और बीजेपी पर पाठ्यक्रम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
पड़ताल में सामने आया है कि सरकार ने सिलेबस की समीक्षा के आदेश दिए हैं. वसुंधरा सरकार में किए गए बदलाव पर रिपोर्ट मांगी है. गांधी, नेहरू को कोर्स में शामिल करने का फैसला हुआ है. सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता पर भी विचार संभव है. भगवा साइकिल का रंग भी बदलने का फैसला हुआ है.
मई 2016 में वसुंधरा सरकार ने आठवीं क्लास के पाठ्यक्रम से पूर्व पीएम नेहरू का चैप्टर हटा दिया था जिसे फिर से बहाल किया जाएगा. अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने तब वसुंधरा सरकार को घेरा था और अब राजस्थान में सत्ता मिलने के बाद उन बदलावों की समीक्षा की जा रही है.
हमारी पड़ताल में सिलेबस में बदलाव की बात सही साबित हुई है, लेकिन महाराणा प्रताप को हटाकर मुगल शासक अकबर को महान बताने वाले चैप्टर को शामिल करने की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है.