जानें- केजरीवाल के साढू पर लगे घोटाले के आरोपों का सच
नई दिल्ली: कपिल मिश्रा जिन तीन मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं उनमें से एक केजरीवाल के एक रिश्तादर के साथ जुड़ा है. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के साढ़ू स्वर्गीय सुरेंद्र बंसल को फायदा पहुंचाया गया. इन्हीं सुरेंद्र बंसल की एक कंपनी रेणू कंस्ट्रक्शन विवादों के घेरे में है.
कपिल मिश्रा का एलान, ‘जवाब नहीं मिलने तक अनशन पर रहूंगा, रविवार को फिर करुंगा नया खुलासा’
दिल्ली के बकौली गांव में एक नाला आजकल केजरीवाल के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है. इस नाले को केजरीवाल के रिश्तेदार सुरेंद्र बंसल की कंपनी ने बनाया है. केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल की कंपनी रेणू कंस्ट्रक्शन पर कई आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता राहुल शर्मा का कहना है कि पीडब्लूडी से नाले का ठेका लिया गया और फिर फर्जी बिल लगाए गए.
फर्जी कंपनियां बना कर और फर्जी बिल लगाने के आरोपों के बाद दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोप है कि फर्जी कंपनियां थीं, फर्जी बिल थे. इस नाले और नाले को बनाने वाले पर दिल्ली की राजनीति बेशक गर्म हो लेकिन एक सच ये है कि यहां पड़ताल में नजर आया कि नाला बना है और लोगों को निर्माण से कोई शिकायत भी नहीं है.
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर दो करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था. आज भी वो आरोप पर कायम हैं. मिश्रा ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के किसी रिश्तेदार की जमीन सौदे के लिए केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए थे. उन्होंने ने बताया था कि ये रिश्तेदार कोई और नहीं बल्कि केजरीवाल के साढ़ू हैं.
यह भी पढ़ें- अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला, हमलावर ने खुद को बताया AAP कार्यकर्ता EVM की पोल खोलने के चक्कर में केजरीवाल के जेल जाने का ‘वायरल सच’ ‘लोकतंत्र बचाओ अभियान’ की शुरूआत करेगी आम आदमी पार्टी: गोपाल राय 12 मई को चुनाव आयोग ने बुलाई सभी दलों की बैठक, इन पांच मुद्दों पर होगी चर्चा