नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोशल मीडिया पर इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक दावा किया जा रहा है. दावा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपए के पार होने पर पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे. सवाल यह भी खड़ा हो रहा है अगर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई तो क्या पेट्रोल पंप पेट्रोल और डीजल अभी कि तरह ही दे पाएंगे?
यह सवाल इस वजह से उठ रहा है क्योंकि मौजूदा समय में पेट्रोल पंप पर जिन मशीनों से पेट्रोल और डीजल भरा जाता है, उसमें तीन कॉलम होते हैं.
- पहला कॉलम जिसमें कितने रुपए का पेट्रोल डीजल डालना है.
- दूसरा कॉलम कितने लीटर पेट्रोल या डीजल गाड़ी में डाला जा रहा है.
- तीसरा कॉलम होता है जहां पर पेट्रोल या डीजल के रेट लिखे होते हैं.
यहां पर सवाल पहले दो कॉलम को लेकर नहीं है. सवाल तीसरे कॉलम को लेकर है. क्योंकि यहां पर पेट्रोल-डीजल के रेट लिखे होते हैं. जानकारों से बात करने के बाद पता चला है कि जहां पर पेट्रोल-डीजल के रेट लिखे होते हैं, वहां पर मशीन में सिर्फ 4 डिजिट ही डाली जा सकती है.
उदाहरण के तौर पर अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85 रुपए 50 पैसे है तो 8550 रुपए मशीन पर अंकित होंगे. यानि कि कुल मिलाकर 4 अंक. लेकिन अगर पेट्रोल या डीजल की कीमत 100 रु के पार हो गई तो फिर वहां पर 5 अंकों की जरूरत पड़ेगी. उदाहरण के तौर पर अगर पेट्रोल या डीजल की कीमत 100.10 रुपए हुई तो फिर मशीन पर 10010 यानी 5 अंक का आंकड़ा देना पड़ेगा, जिसके लिए फिलहाल मौजूदा मशीन उपयुक्त नहीं है.
पेट्रोलियम एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है इस तरह की परेशानी सामने जरूर आ सकती है, लेकिन उसका कुछ न कुछ वैकल्पिक इंतजाम भी हो सकता है. क्योंकि रेट के बारे में जानकारी देना ग्राहकों को जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की मशीन से तेल ही नहीं निकलेगा. मशीन में जब एक बार रेट की जानकारी डाली जाएगी तो मशीन उसी हिसाब से काम करेगी.
ग्राहकों को जो जानकारी मशीन पर देखकर मिल जाती है, वहां पर कुछ और इंतजाम करना पड़ेगा. तब तक के लिए जब तक मशीन नए रेट को यानी कि 5 अंक वाले रेट को स्वीकार ना कर ले. हालांकि पेट्रोलियम एसोसिएशन यह जरूर मान रहा है कि फिलहाल जो मौजूदा मशीन है उनमें 4 अंक तक की ही जानकारी दी जा सकती है. यानि अधिकतम 99.99 रुपए तक की जानकारी और उससे ज्यादा की जानकारी तभी मशीन में डाली जा सकती है जब उसमें तकनीकी बदलाव हो.
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोग भी अभी इस बारे में कुछ नहीं समझ पा रहे. उनका यही कहना है कि अभी तक तो काम चल रहा है. जब ऐसी नौबत आएगी तब का तब देखेंगे. वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल लेने आने वाले लोग कुछ असमंजस में तो जरूर है, क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि अगर पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंची तो उनको किस तरह से पेट्रोल या डीजल मिलेगा. क्या मशीन काम करेंगी या बंद हो जाएंगी और इन सवालों का जवाब फिलहाल परेशान जरूर कर रहा है.