नई दिल्ली: पीएसी की बैठक के बाद आज आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया. कपिल मिश्रा ने आज अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि मेरी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साढ़ू के लिए सत्येंद्र जैन ने 50 करोड़ रुपये की जमानी का सौदा करवाया.
कपिल मिश्रा आरोप पर आरोप लगा रहे थे लेकिन केजरीवाल लगातार चुप्पी साधे हुए थे. आरोपों के दूसरे दिन आखिरकार केजरीवाल का ट्वीट आया. केजवाल ने ट्वीट में लिखा, '' जीत सत्य की होगी. कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत.''
कपिल मिश्रा के आरोपों पर 'सिपाहियों' के सहारे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल से पहले उनके सिपहसालार मोर्चा संभाले हुए थे. आम आदमी पार्टी की तरफ से कभी मनीष सिसोदिया तो कभी संजय सिंह और आशुतोष कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने के लिए सामने आए.
कल कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद सबसे पहले मनीष सिसोदिया सामने आए. उन्होंने कपिल मिश्रा के आरोपों को बिल्कुल निराधार बता दिया. मनीष सिसोदिया ने कहा, "कपिल मिश्रा के आरोप आरोप ऊल-जुलूल हैं, इनका जवाब भी नहीं दिया जा सकता.''
मनीष सिसोदिया के बाद कुमार विश्वास ने मोर्चा संभाला. कुमार विश्वास ने कहा, ”अरविंद से मेरा 12 वर्ष का परिचय है और इतने वर्ष साथ काम करने का बाद मैं यह कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल पैसा लेगा ये मैं सोच भी नहीं सकता. ये बात तो उनके शत्रु भी नहीं सोच सकते.”
इसके बाद आज पार्टी की ओर से संजय सिंह सामने आए. संजय सिंह ने कहा, ''सरकार की ओर से पार्टी की ओर से हम सारे लोग आप लोगों की एक एक बात का जवाब दे रहे हैं. जो आरोप ही अपने आप में बहुत हास्यास्पद है, उन आरोपों का कैसे कोई आदमी जबरदस्ती आकर जवाब दे.''
संजय सिंह ने कहा, "'कहीं न कहीं कपिल मिश्रा के पीछे एक बड़ा खेल चल रहा है. कपिल मिश्रा जब मंत्री थे तब उनकी भाषा कुछ औऱ थी, जब वो मंत्री पद से हटाए गए उस समय उनकी भाषा बीजेपी की भाषा है.''
इसके बाद कपिल ने केजरीवाल और पार्टी पर नए आरोप लगाते हुए कहा, "कुर्सी केजरीवाल की कमजोरी बन गयी है. मैं बस केजरीवाल से एक बात कहना चाहता हूं केजरीवाल जी कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे उस केजरीवाल कुर्सी छोड़ेंगे या नहीं छोड़ेंगे.”