कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कुछ वक्त कर मेट्रो ट्रेन की शेवाएं प्रभावित रही. इसके पीछे एक शख्स की खुदकुशी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. कोलकाता मेट्रो के बेलगाछिया स्टेशन पर बृहस्पतिवार की सुबह एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी .


इस घटना के बाद उस शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराय गया. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति को सरकारी आर-जी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.


यह हादसा सुबह करीब 9.24 बजे हुआ जब दम दम की ओर जा रही ट्रेन ने बेलगाछी मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल सेवाएं करीब 35 मिनट तक बाधित रहीं और सुबह 10.01 बजे फिर से बहाल हुईं.


यहां पढ़ें


सब इंस्पेक्टर पद से दिया पहलवान बबीता फोगाट का इस्तीफा मंजूर, चुनाव लड़ने की अटकलें


NRC के खिलाफ ममता ने निकाली रैली, कहा- बंगाल में एक को भी छुआ तो सबक सिखा देंगे


इमरान खान को लगा एक और झटका, पाकिस्तान के गृहमंत्री बोले- कश्मीर पर दुनिया नहीं मान रही हमारी बात