(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TS Singh Deo: सुलझ गया छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद? टीएस सिंह देव बने डिप्टी सीएम, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
Chhattisgarh Politics: इस साल के आखिर में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अहम फैसला लेते हुए टीएस सिंहदेव को राज्य के डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच विवाद सुलझता दिख रहा है. दोनों नेताओं ने बुधवार (28 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की. इसके बाद पार्टी ने टीएस सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
टीएस सिंह देव को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि टीएस सिंह देव कांग्रेस के वफादार नेता हैं. वो एक सक्षम प्रशासक हैं. उनके डिप्टी सीएम बनने से राज्य को काफी फायदा होगा.
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.'' कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी टीएस सिंह देव को बधाई दी.
टीएस सिंह देव ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीएस सिंह देवी ने डिप्टी सीएम बनने पर खरगे को धन्यवाद देते हुए कहा, ''मैंने हमेशा समझा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपनाया और स्नेह दिया. कांग्रेस ने काम करने का मौका दिया. सबको साथ लेकर चलना है. कोशिश करनी है कि सीमित समय में जो भी करना है वो हम मिलकर कर सके.''
कांग्रेस ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. नई दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए.
खरगे ने मीटिंग से पहले ट्वीट कर कहा था कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है. छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे.
क्या चर्चा हुई?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बैठक के बाद बघेल ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी ने एकजुट होकर काम करने पर सहमति व्यक्त की और महसूस किया कि यह एकजुटता कहीं और की तुलना में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक देखी गई है.
बीजेपी पर क्या कहा?
कुमारी शैलजा ने मीटिंग के बाद बताया कि खरगे ने पार्टी नेताओं से कहा कि संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास धार्मिक मुद्दों के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. वे धर्म और जाति के नाम पर नकारात्मक राजनीति करते हैं, लेकिन हमारा एजेंडा काम करना और लोगों को एकजुट करना है और हमारी अपनी विचारधारा है. हम उसके अनुसार काम करेंगे.
बता दें कि राज्य में 2018 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सिंह देव और सीएम भूपेश बघेल के बीच मतभेद कई बार सामने आए हैं.