जम्मू: दुनिया भर में प्रसिद्ध कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन के बाद अब जम्मू के सचिवालय में भी ट्यूलिप की कियारियां लगाई जाएंगी. इस साल जम्मू में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश से उत्त्साहित जम्मू कश्मीर प्रसाशन ने नागरिक सचिवालय में ट्यूलिप लगवाने का फैसला किया है.


ट्यूलिप का नाम आते ही लोग अक्सर पहाड़ी इलाकों में बसी वादियों, ठंडी हवाओं और दिलकश मौसम को याद करते हैं, लेकिन इस सब से हट कर जम्मू प्रशासन ने जम्मू के नागरिक सचिवालय में 500 ट्यूलिप लगाने का फैसला किया है. हालांकि, जम्मू का मौसम ट्यूलिप उगाने के अनुकूल नहीं माना जाता है, लेकिन प्रदेश के बागवानी विभाग ने इस साल इसे प्रयोगात्मक आधार पर जम्मू में लगाने का फैसला लिया है.



बागवानी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक ट्यूलिप जम्मू में इसलिए नहीं लगाये जाते, क्योंकि फूलों की इस किस्म को ठंडे इलाकों में ही उगाया जाता है. जब ट्यूलिप के खिलने का समय आता है उस समय तक जम्मू का तापमान बढ़ने लगता है. लेकिन, इस साल खराब मौसम और रिकॉर्डतोड़ बारिश के चलते जम्मू नागरिक सचिवालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के सामने ट्यूलिप लगाने का फैसला लिया गया, जो रंग लाया है.


ये भी पढ़ें:


कोरोना का असर: लखनऊ हवाई अड्डे पर होम क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर लग रहा है ठप्पा 


महाराष्ट्र में कोरोना के 49 मामले, 1965 और 71 की जंग याद करते हुए CM उद्धव बोले- यह भी वॉर अगेंस्ट वायरस है