क्या आफताब की तरह ही झूठ बोल रहा शीजान? अब तुनिषा से उसकी वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग करेगी खुलासा
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान से ब्रेकअप की वजह से तनाव में थीं. पुलिस मामले की शिजान से पूछताछ कर रही है.
![क्या आफताब की तरह ही झूठ बोल रहा शीजान? अब तुनिषा से उसकी वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग करेगी खुलासा Tunisha Sharma Death Case In Sheezan lying like Aftab WhatsApp chat and call recording exposed ann क्या आफताब की तरह ही झूठ बोल रहा शीजान? अब तुनिषा से उसकी वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग करेगी खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/e978039929b4b07820bc4413b0457c131672046287879398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की अचानक मौत से हर कोई हैरान हो गया है. उनके परिवार के साथ साथ सभी फैंस के लिए यह बहुत दुखद खबर थी. तुनिषा मामले में अब तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है. उन्होंने सीरियल के सेट पर फांसी लगा ली थी.
एक्ट्रेस की आत्महत्या को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. जानकारियों के मुताबिक तुनिषा तनाव में थीं और इसकी वजह थी को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) से ब्रेकअप.
वालीव (Waliv) के सीनियर पुलिस अधिकारी ने तुनिषा मामले में बताया कि पूछताछ में शीजान ने कहा कि श्रध्दा और आफताब केस के बाद उसके अंदर डर बैठ गया था, इसलिए उसने समय रहते उम्र और धर्म का हवाला देकर ब्रेक अप किया. अधिकारी ने बताया कि शीजान के बयान को उसके बाकी लोगों से वेरीफाई किया जाएगा. साथ ही कहा कि वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकार्डिंग भी रिट्रीव कर कड़ी दर कड़ी जोड़ी जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या श्रद्धा और आफताब केस के चलते ही शीजान ने ब्रेकअप किया या फिर जांच को गुमराह कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह भी जानने में लगी हुई कि क्या क्या सीक्रेट गर्ल फ्रेंड से जांच भटकाने के लिए तरह तरह की कहानियां सुना रहा है शीजान.
24 दिसंबर लगा ली थी फांसी
शीजान और तुनिषा अली बाबा सीरियल में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे थे और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. तुनिषा अक्सर शीजान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती थीं, लेकिन 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था, जिसकी वजह से वो काफी परेशान चल रही थीं. इसके बाद शनिवार (24 दिसंबर) को तुनिषा ने सेट के बाथरूम के अंदर फांसी लगा ली थी. सुसाइड से 5 घंटे पहले तुनिषा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग के दौरान की स्टोरी और फोटो भी शेयर की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)