Tunisha Sharma Death: तुनिषा सुसाइड केस को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. आज ही तुनिषा के ब्लड सैंपल, ऑर्नामेंट्स और उनके कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए कालीना फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा. साथ ही उनकी डेड बॉडी को आज जेजे अस्पताल से मीरा रोड की मोर्चरी में शिफ्ट किया जाना है.


परिवार के मुताबिक तुनिषा शर्मा का कल (27 दिसंबर) को अंतिम संस्कार होना है. पार्थिव शरीर आज ही उनके परिवार वालो को सौंपा जाएगा. तुनिषा के मामा से इस बात की जानकारी मिली है. उन्होंने जेजे अस्पताल जाते वक्त इस बात का खुलासा किया. 


तुनिषा सुसाइड केस में 10 बड़े अपडेट 



  • आरोपी शीजान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तुनिषा ने इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उस समय शीजान ने उसे बचा लिया था. इसके बाद शीजान ने तुनिषा की मां से उसका ख़ास ध्यान रखने के लिए कहा था. वहीं, तुनिषा के परिवार वाले शीजान पर एक साथ कई लड़कियों से संबंध रखने और धोखा देने का आरोप लगा रहे है.

  • शीजान ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने तुनिषा से श्रद्धा मर्डर केस के बाद ब्रेकअप किया था. क्योंकि वह इस हादसे से बाद से काफी टेंशन में थे. श्रद्धा हत्या मामले के बाद देश में जो चर्चा सोशल मीडिया, टीवी और सड़क पर सुनाई दे रही थी, उससे वो चिंता में थे. 

  • इस पर अब राजनीति भी अपने चरम पर है. एक तरफ बीजेपी इस मामले को लव जिहाद से जोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी लगातार इस मामले से हिंदू-मुस्लिम की राजनीति चमकाना चाहती है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि इसे लव जिहाद से जोड़ना गलत है. 

  • तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 23 दिसंबर को घटना से एक दिन पहले वो खुद ही सेट पर गई थी. उसने कहा था कि उसके दिल में एक बात है जो आप को बतानी है, उसे शीजान चाहिए. वह चाहती है कि शीजान उसकी जिंदगी में लौट आए, लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है.

  • शीजान ने पुलिस को शुरुआती तौर पर जो बयान दिया है उसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों ही कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, ये बात सच है.   तुनिषा और शीजान दोनों का धर्म अलग था और उम्र में बड़ा अंतर था इसलिए शीजान ने ब्रेकअप कर लिया था. शीजान को मामले में चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

  • पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पहली शिफ्ट का शूट खत्म होने के बाद शीजान और तुनिशा ने मेकअप रूम में दोपहर 3 बजे एक साथ लंच भी किया था और 15 मिनट बाद ही आत्महत्या कर ली. 

  • पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में ही लंच करने के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है. इसका पता करने के लिए ही वह सीरियल से जुड़े लोगों से लगातार बयान दर्ज करा रही है. 

  • तुनिषा की मां ने अपने बयान में बताया कि 6 महीने पहले शीजान के साथ रिलेशनशिप को लेकर तुनिषा बहुत खुश थी. 15 दिन पहले शीजान की तरफ से ब्रेकअप करने के बाद वह तनाव में आ गई थी. मां के बयान के मुताबिक इसके लिए शीजान ही जिम्मेदार है.

  • तुनिषा की मां आरोपी शीजान के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रही हैं. वहीं, आरोपी शीजान की मां का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि तुनिषा बहुत प्यारी बच्ची थी. वह मेरी बच्ची की तरह थी. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगी.






  •  मामले की निगरानी कर रहे असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस चंद्रकांत जाधव ने कहा कि अब तक की गई जांच में कोई 'लव-जिहाद' का एंगल सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शर्मा के साथ जबरदस्ती का कोई संकेत नहीं है.








ये भी पढ़ें: 


'मेरे दिल में एक बात है, जो आपको बतानी है', सुसाइड से एक दिन पहले ही Tunisha ने सेट पर अपनी मां से कहा था ये