Tunisha Suicide Case: महिला अधिकारी के सामने रोने लगा शीजान, सुना रहा ब्रेकअप के पीछे की अलग-अलग कहानियां
Tunisha Death Case: मुंबई में एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इस मामले में शीजान खान से पूछताछ कर रही है.
![Tunisha Suicide Case: महिला अधिकारी के सामने रोने लगा शीजान, सुना रहा ब्रेकअप के पीछे की अलग-अलग कहानियां tunisha sharma suicide case accused sheejan khan started crying in front female police officer ann Tunisha Suicide Case: महिला अधिकारी के सामने रोने लगा शीजान, सुना रहा ब्रेकअप के पीछे की अलग-अलग कहानियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/cc564fe90646995e68c75d9ddc29f3c31672120911512124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Death Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आई है. तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पूछताछ के दौरान शीजान खान महिला पुलिस अधिकारी के सामने रोने लग गया. वह हर बार ब्रेकअप के पीछे की अलग-अलग कहानियां बता रहा है.
अब जानकारी मिली है आरोपी शीजान खान से पूछताछ करने पहुंची तो वह रोने लग गया. दो दिनों से वह लगातार पुलिस को ब्रेकअप की अलग-अलग कहानियां सुना रहा है. महिला अधिकारी ने बताया कि वह पहले चुप था. उसके हाव भाव देखकर किसी भी तरह का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था और वह अचानक रोने लग गया.
शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
24 दिसंबर को दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मेकअप रूम में अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने खुद को लटका कर आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत के बाद उसकी मां ने शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद शीजान को धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शीजान को 25 दिसंबर को वसई कोर्ट में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
'दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करना जरूरी'
इस मामले में शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस समय दोनों परिवार पीड़ित हैं. सही समय आने दीजिए और हम मामले को सुलझा लेंगे, लेकिन यह सही समय नहीं है. मौत एक दर्दनाक स्थिति है और सभी को प्रभावित परिवारों की निजता का सम्मान करने और उन्हें शोक मनाने की जगह देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)