Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामला उलझता जा रहा है. एक तरफ तुनिषा की मां ने शीजान खान (Sheezan Khan) और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो दूसरी तरफ शीजान के परिवार वाले अपनी सफाई में उतर गए हैं. बीते दिन (02 जनवरी) शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा और उनकी बहनें फलक नाज, शफक नाज और उनकी मां ने कई आरोपों का सामना करने के बाद पहली बार अपनी बात मीडिया के सामने रखी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान खान की मां के साथ तुनिषा शर्मा का इमोशनल वॉइस नोट भी सुनाया.
शीजान की बहन ने मीडिया के सामने एक वॉइस नोट चलाया. इस वॉइस नोट में तुनिषा और शीजान की मां की बातचीत है. तुनिषा कह रही हैं "आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा आप जानते भी नहीं हो. इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है. इसलिए मेरे जहन में जो भी होगा मैं आपको बताउंगी, लेकिन अभी मुझे खुद नहीं पता क्या हो रहा है. मैं आपसे हर बात शेयर करूंगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या हो रहा है." शीजान के वकील ने बताया कि यह वॉइस नोट 5 सितंबर का है.
'अच्छे नहीं थे तुनिषा के परिवार से रिश्ते'
इतना ही नहीं, शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि तुनिषा के रिश्ते अपने परिवार से अच्छे नहीं थे. उसके पिता के निधन के बाद वो उदास रहती थी. उसने खुशी से अपना आखिरी जन्मदिन अपने पिता के साथ ही मनाया था. तुनिषा की मां और संजीव कौशल का क्या रिश्ता है इसकी जांच की जा रही है. तुनिषा की मां और संजीव कौशल ही तुनिषा को पूरा कंट्रोल करते थे. संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिषा को पैनिक अटैक आता था.
'मेरी छोटी बहन की तरह थी तुनिषा'
शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिषा उनकी बहन की तरह थी. वह उससे लद्दाख में एक शूट के सेट पर मिली थी. तब से वह तुनिषा के साथ हमेशा से एक बड़ी बहन की तरह खड़ी रही हैं. उनका परिवार उसे कभी परेशानी में नहीं देख सकता था. वहीं, हिजाब को लेकर भी उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा एक धर्म का पालन करना हमारी अपनी व्यक्तिगत पसंद है. यह हमारी व्यक्तिगत जगह है. हम कभी किसी को मजबूर नहीं करते. उन्होंने बताया कि तुनिषा की हिजाब वाली फोटो शूटिंग के वक्त की है. कई लोगों ने इसे लव जिहाद से जोड़ा है, जोकि गलत है.
24 दिसंबर को किया था सुसाइड
बता दें कि, 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने मौत को गले लगा लिया था. एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी. इस पूरे मामले में शीजान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पालघर जिले की वालिव पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले को लेकर शीजान की बहन फलक (Falaq Naaz) और शफाक नाज (Shafaq Naaz) ने भी कई बड़े खुलासे कर इस मामले को नया एंगल दे दिया है.
ये भी पढ़ें: