Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा मामले में 18 लोगों के बयान दर्ज, पुलिस ने बताया अब तक जांच में क्या हुआ
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके गले पर फांसी लगाने जैसे निशान थे. इसके अलावा शरीर पर और कोई चोट नहीं मिली.
![Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा मामले में 18 लोगों के बयान दर्ज, पुलिस ने बताया अब तक जांच में क्या हुआ Tunisha Sharma Suicide Case Waliv Police records statement of 18 people co actor Parth was called for second time Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा मामले में 18 लोगों के बयान दर्ज, पुलिस ने बताया अब तक जांच में क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/dbeee549e469f0f9f6dba50848258e561672200325110626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma death case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में वालिव पुलिस ने 18 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस के अनुसार, इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल के लिए लोगों से ये पूछताछ की गई है. पुलिस ने बताया कि तुनिषा शर्मा के को-स्टार पार्थ को दूसरी बार अपना बयान देने के लिए बुलाया गया था.
आरोपी शीजान के साथ स्टूडियो पहुंची पुलिस
तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में उनके ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि पुलिस ने अब तक 18 लोगों के बयान लिए हैं. तुनिषा के को-स्टार को दूसरी बार बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया था. वहीं, पुलिस शीजान को लेकर सीन रीक्रिएट करने के लिए स्टूडियो भी पहुंची थी. बता दें कि इससे पहले एफ एंड बी अस्पताल ने जानकारी दी थी कि 24 दिसंबर को घटना के दौरान तुनिषा शर्मा को उसके दोस्त ही अस्पताल लाए थे.
गले में निशान के अलावा शव पर कोई चोट नहीं
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि जब डॉक्टरों ने तुनिषा शर्मा की जांच की, तब तक वो मर चुकी थीं. उन्होंने कहा कि उसके शव को उसके दोस्त लेकर आए थे. तुनिषा को 4 बजकर 20 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया था. इसके बाद तुनिषा के शव को करीब 9 बजे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. ईसीजी करने के बाद तय हो गया था कि तुनिषा की मौत हो चुकी है.
अंतिम संस्कार में फैन्स और परिवार समेत पूरी इंडस्ट्री नजर आई गमजदा
20 वर्षीय तुनिषा शर्मा का मुंबई के मीरा रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी. बता दें कि तुनिषा शर्मा 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग के दौरान सेट पर मृत पाई गई थीं. एक दिन बाद उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया था. खबरों की मानें, तो शीजान और तुनिषा के बीच 15 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)