श्रीनगर: जम्मू के साम्बा सेक्टर में BSF ने पाकिस्तान की बड़ी नापाक साजिश का भंडाफोड़ कर एक पाकिस्तानी सुरंग का पता लगाया है. यह सुरंग ज़मीन से करीब 25 फीट नीचे और लगभग 170 मीटर तक भारतीय सीमा के अंदर तक खोदी गई थी. जम्मू में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में नाकाम पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने के लिए एक बार फिर सुरंग का सहारा लेने की फिराक में था, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया है.


मामला जम्मू के साम्बा सेक्टर के बैन-गलाड का है, जहां पाकिस्तान की इस सुरंग वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल, शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जारी एन्टी टनलिंग ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ को साम्बा के बैन गलाड में सीमा से करीब 170 मीटर अंदर एक संदिग्ध जगह मिली, जिसकी तलाशी के दौरान वहां एक टनल मिली.



बीएसएफ का दावा है कि इस टनल से पाकिस्तान आतंकियों और हथियारों की घुसपैठ कराने की फिराक में था. यह टनल ज़मीन से 25 फ़ीट अंदर खोदी गयी है और इसकी गोलाई 3 से 4 फ़ीट है. भारतीय सीमा में जिस खेत मे यह सुरंग मिली है वो अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 170 मीटर अंदर हैं. वहीं, इस टनल को बनाने और इसकी मज़बूती के लिए पाकिस्तान ने सीमेंट का भी इस्तेमाल किया है. इस टनल से बीएसएफ को पाकिस्तान के कराची और शकरगढ़ की कई फैक्टरियों के सीमेंट बैग मिले हैं. इन बैग्स में जहां सुरंग के अंदर सीमेंट पहुंचाया जाता था तो वहीं खाली बैग्स में खोदी गयी मिट्टी को सुरंग से निकाला जाता था.



बीएसएफ का दावा है कि उन्हें पिछले काफी समय से लगातार यह सूचनाएं मिल रही थीं कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आतंकी भेजने के लिए सुरंग का इस्तेमाल करने की फिराक में है. अब बीएसएफ दावा कर रही है कि पुलवामा हमले में जिन आतंकियों ने घुसपैठ की या फिर हाल ही में जम्मू से घुसपैठ कर ट्रक में बैठ कश्मीर जा रहे जिन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था, उनका कहीं इसी सुरंग से कोई कनेक्शन तो नहीं है. बीएसएफ इस घटना को लेकर पाकिस्तान से अपना विरोध भी दर्ज करवाएगी.