Trending News: तुर्किए में अचानक रात में हो गया 'दिन', आसमान में आग का गोला देख डरे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
Turkey Latest News: तुर्किए में अचानक रात को आसमान के बीच अचानक एक चमकीली रोशनी देखकर लोग हैरान हो गए. अधिकतर लोग इस पल का वीडियो बनाने लगे. इसके बाद अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Latest Trending News: तुर्किए में पिछले दिनों एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, वहां आसमान में एक आश्चर्यजनक खगोलीय घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए में पिछले दिनों रात के समय आसमान में एक आग का गोला दिखा. इसने लोगों में डर के साथ चौंकाया भी.
जानकार इसे उल्का पिंड बता रहे हैं. अचानक बादलों के बीच चमकीली रोशनी देखकर हर कोई हैरान हुआ और इस पल को अपने मोबाइल में कैद करने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में अचानक एक हरी रोशनी तेजी से चल रही है. हालांकि अधिकारी इसे लेकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं.
क्या होता है उल्कापिंड?
इसे उल्कापिंड बताने वाले जानकार कहते हैं कि उल्कापिंड धूमकेतु, एस्टेरॉयड के मलबे का एक ठोस टुकड़ा है जो बाहरी अंतरिक्ष में बनता है. पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरने के दौरान यह जलने लगता है. उल्कापिंड कहीं से भी आ सकते हैं. ये कभी एस्टेरॉयड बेल्ट से तो कभी मंगल और चंद्रमा से टकराकर गिर सकते हैं. इसमें कई तरह की धातु भी मिलती है. कुछ उल्कापिंड से चट्टान तो कुछ लोहे से भी बनते हैं. वैज्ञानिक बताते हैं कि दुनिया में कई उल्कापिंड ऐसे हैं जो आकार में बड़े थे, लेकिन इसी वजह से धरती के वायुमंडल में जलकर बहुत छोटे रह गए.
मंगल ग्रह पर रोज दिखता है ये नजारा
आपको जानकर हैरानी होगी कि मंगल ग्रह पर रोज उल्कापिंड गिरते हैं. पिछले दिनों नासा के एक नए रिसर्च से पता चला है कि मंगल ग्रह पर रोज बास्केटबॉल के आकार का उल्कापिंड गिरता है. अध्ययन के मुताबिक मंगल ग्रह पर हर साल करीब 280 से 360 बास्केटबॉल के आकार का उल्कापिंड गिरता है. उल्कापिंड के गिरने से ग्रह पर करीब 8 मीटर चौड़ा गड्ढा बन जाता है.
ये भी पढ़ें