Turkey Earthquake: तुर्किए में आए जबरदस्त भूकंप के बाद वहां पर मुश्किल हालात हैं. ऐसे में भारत ने पीड़ित देश को मदद भेजी है. इसके लिए तुर्किए ने एक बार फिर भारत का शुक्रिया अदा किया है. 6 फरवरी को दक्षिण पूर्वी तुर्किए में 7.8 और 7.5 की तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी थी जिसमें करीब 33 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में तुर्किए के राजदूत फिरात सुनेल ने भारत को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखे एक संदेश में कहा, ‘भारत की तरफ से तुर्किए को इमरजेंसी में एक और मदद. जरूरत के मुताबिक तुर्किए एयरलाइंस भूकंप प्रभावित इलाकों में सामान लेकर जाती है. शुक्रिया भारत. प्रत्येक टेंट, हर कंबल और हर स्लीपिंग बैग बेहद अहमियत रखते हैं. हजारों भूकंप प्रभावितों के लिए ये बहुत ही मायने रखता है.’
ऑपरेशन दोस्त
दरअसल, ऑपरेशन दोस्त के तहत सातवीं फ्लाइट रविवार को भूकंप प्रभावित देश सीरिया पहुंची. 23 टन राहत सामग्री से लदी इस फ्लाइट का दमिश्क एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था. इससे पहले भी फिरात सुनेल ऑपरेशन दोस्त की तारीफ कर चुके हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने कहा था कि भारत के इस कदम ने साबित कर दिया है कि तुर्किए और भारत दोस्त हैं.
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन दोस्त ने दोनों देशों के संबंधों को प्रगाढ़ किया है. तो वहीं, हाल ही में फिरात सुनेल ने गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय नागरिकों के एक ग्रुप को शुक्रिया कहा था जिन्होंने भूकंप पीड़ितों के लिए 100 कंबल दान किए. उन्होंने एक लेटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस लेटर में कहा गया, ‘तुर्किए के सभी लोगों को हमारा सादर प्रणाम. अभी दो दिन पहले तुर्की में आई प्राकृतिक आपदा में जान-माल के नुकसान को लेकर हम सभी बेहद चिंतित हैं, हम सभी भारतीय संकट की इस घड़ी में तुर्किए के साथ दुख में खड़े हैं. भगवान तुर्किए पर कृपा करें और उसे इस मुसीबत से निपटने की हिम्मत दें.’
ये भी पढ़ें: Turkey Earthquake: 128 घंटे बाद मलबे से बचाया गया दो महीने का बच्चा, वीडियो में देखिए कैसे खिलखिला रहा है