NDRF Rescue Operation In Turkiye: तुर्किए में आए भूकंप ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया है. हजारों लोगों की जान चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं. अभी भी लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है. इस व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन में भारत की एनडीआरएफ (NDRF) तुर्किए की सेना (Turkish Army) का साथ दे रही है. शुक्रवार (10 फरवरी) को एनडीआरएफ ने मलबे से एक बच्ची को रेस्क्यू किया है. इस बच्ची की उम्र महज 8 साल है.


आपदा प्रबंधन निकाय ने एक बयान में कहा, 'एनडीआरएफ की टीम ने तुर्किए सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी शहर में एक ढही हुई संरचना से एक और जीवित बच्चे को निकाला है.' एनडीआरएफ ने बच्ची के रेस्क्यू का वीडियो भी जारी किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे 8 साल की मासूम को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है.






अब तक दो बच्चों को किया रेस्क्यू


आंकड़ों की बात करें तो NDRF ने अभी तक तुर्किए में दो बच्चों को रेस्क्यू किया है और कुल 13 शव मलबे से निकाले हैं. इससे पहले, छह साल की नौरीन को एक बहुमंजिला इमारत के मलबे से बाहर निकाला गया था. भूकंप में उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है. बच्ची को सेना के फील्ड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.


'हम एक मिनट भी बर्बाद नहीं कर सकते'


एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि बचावकर्मियों ने अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, क्योंकि हर बीतते घंटे के साथ पीड़ितों के बचने की संभावना भी कम होती जा रही है. उन्होंने कहा, 'हम एक मिनट भी बर्बाद नहीं कर सकते हैं.' 


तुर्किए और सीरिया में अब तक इतनी मौतें


तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 24,680 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. वहीं 85 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मारे गए लोगों को दफनाने के लिए सामूहिक कब्रें बनाई जा रही हैं. अभी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में कई गुना ज्यादा बढ़ोतरी होने की आशंका है. 


ये भी पढ़ें- Turkiye Earthquake: तुर्किए में आया भूकंप एक 'साजिश', अमेरिका है जिम्मेदार? सोशल मीडिया पर हो रही HAARP की चर्चा