Cabinet Ministers Play Roles In Ramlila: इस बार देश की राजधानी दिल्ली में रामलीला को पूरी भव्यता के साथ मनाने की तैयारी चल रही है. खास बात यह है कि इस बार इस रामलीला में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और टीवी कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं. मंत्री और कलाकार मिलकर 10 दिनों तक चलने वाली रामलीला में राम की सदियों पुरानी कहानी को जीवंत करने की कोशिश करेंगे. इतना ही नहीं इस बार दर्शकों को कर्तव्य पथ मॉडल और अब तक का सबसे बड़ा मंच भी देखने को मिलेगा.
26 सितंबर से शुरू हो रही रामलीला के आयोजकों ने इसे पहले से कहीं ज्यादा बड़ा करने का वादा किया है. माना जा रहा है कि यह शहर की सबसे भव्य रामलीला होने वाली है. लाल किला मैदान में यह रामलीला 26 सितंबर से शुरू होकर दशहरे के दिन समाप्त होगी. इस बार बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास दशहरे पर रावण का पुतला दहन करते नजर आएंगे.
75 तिरंगों से सजाया जाएगा मैदान
लव कुश रामलीला (Luv Kush Ramleela) समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि समिति रामलीला स्थल पर 'कर्तव्य पथ' का एक मॉडल भी तैयार करेगी. साथ ही भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में मैदान को 75 तिरंगों से सजाया जाएगा. रामलीला मैदान के मेन गेट पर भगवान राम की तस्वीर लगी होगी, जिसे 'राम द्वार' का नाम दिया गया है.
सबसे बड़ा मंच बनाने की तैयारी
वहीं, दूसरे गेट को 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वार' कहा जाएगा. यहां उनकी मूर्ति लगाई जाएगी. मैदान में 180X60 फीट का तीन मंजिला मंच बनाया जाएगा, जिसके ऊपर एक बड़ा राम मंदिर बनाया जाएगा. रामलीला के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा मंच होगा. इससे पहले यह 120X48 फीट का हुआ करता था.
कैबिनेट तीन मंत्री होंगे शामिल
अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी आमंत्रित कर दिया गया है. तीन कैबिनेट मंत्री भी रामलीला का हिस्सा होंगे. इनमें अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ऋषि वशिष्ठ की भूमिका निभाएंगे, फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ऋषि अगस्त्य की भूमिका निभाएंगे और अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) भजन गाएंगे.
अभिनेता भी निभाएंगे कई किरदार
वहीं, केवट की भूमिका पूर्वोत्तर दिल्ली के भाजपा विधायक मनोज तिवारी निभाएंगे. अभिनेताओं की बात करें तो अनुभवी अभिनेता असरानी नारद की भूमिका निभाएंगे. टीवी अभिनेता निर्भय वाधवा, जिन्होंने 'संकटमोचन महाबली हनुमान' शो में हनुमान की भूमिका निभाई है, उस भूमिका को फिर से निभाएंगे.
अखिलेंद्र मिश्रा बॉलीवुड और टीवी में अपनी कई भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं और पंथ श्रृंखला 'चंद्रकांता' में क्रूर सिंह के अपने चित्रण के लिए याद किए जाते हैं, जोकि रावण की भूमिका निभाएंगे. मुंबई के मेकअप आर्टिस्ट विष्णु पाटिल भी यहां रामलीला के लिए दिल्ली में रहेंगे. अभिनेताओं के कपड़े भी एक बॉलीवुड फैशन डिजाइनर ही डिजाइन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
‘पिछले दरवाजे से सोनिया गांधी को PM बनवाना चाहती है BJP’- गुजरात में केजरीवाल का बड़ा हमला