एक्सप्लोरर
Advertisement
'चिट्ठी' पर संजय ने उठाया 'सवाल', कपिल मिश्रा ने खुद को बता दिया 'अभिमन्यु'
नई दिल्ली : दिल्ली की सियासत में घमासान मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी से पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले कर रहे हैं. इसके जवाब में भी आप की ओर से कई बातें कही गई हैं. इस बीच कपिल मिश्रा की उस चिट्ठी की काफी चर्चा है जिसमें उन्होंने केजरीवाल को 'गुरू' बताया है.
यह भी पढ़ें : कपिल का केजरीवाल को खत, लिखा- जिस गुरु से बाण चलाना सीखा उसी पर चलाएंगे तीर
कपिल ने केजरीवाल को गुरू बताते हुए लिखा है कि अब वे उन्हीं के खिलाफ तीर चलाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्हें आर्शीवाद भी चाहिए. इसके साथ ही यह भी स्वीकार किया है कि राजनीति के धनुष-बाण चलाने की ट्रेनिंग उन्होंने अरविंद केजरीवाल से ही ली है. चिट्ठी में उन्होंने केजरीवाल को चुनाव के लिए भी ललकारा है.
इस मामले में ट्वीट कर के आप नेता संजय सिंह ने पूछा है कि कोई शिष्य इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि अपने गुरू पर तीर चलाए ? इस पर कपिल ने जवाब दिया है कि 'अभिमन्यु'. इसके साथ ही आप की यह कलह ट्वीटर पर भी उतर आई है.अभिमन्यु https://t.co/BIE8dOoj7j
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 9, 2017
क्या कोई शिष्य इतना निर्दयी हो सकता है की अपने गुरु पर ही तीर चला दे? — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 9, 2017गौरतलब है कि कपिल के आरोप के बाद पहली बार पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर संजय सिंह ही सामने आए थे. उन्होंने कपिल पर हमला करते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट तक बता दिया था. दोनों ही नेताओं में जुबानी जंग जारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion