Twitter Account Banned: भारत (India) में पाकिस्तान (Pakistan) के चार दूतावासों के ट्विटर (Twitter) अकाउंट को बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन दूतावासों पर आरोप है कि ये अपने ट्विटर अकाउंट से झूठी खबरें (Fake News) और दुष्प्रचार किया करते थे. माना जा रहा है भारत की ओर से अभी और कुछ अन्य दूतावासों पर इस तरह की कार्रवाई हो सकती है. 


वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बंद कर दिया गया है. उन्होंने आग्रह किया कि इनके अकाउंट को तत्काल बहाल किया जाए. 






पहले भी लिया गया है इस तरह का एक्शन


बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट पर एक्शन लिया गया हो. इससे पहले भी ट्विटर द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को बंद कर दिया था. 


यह भी पढ़ें.


Delhi Rain Update: दिल्ली की दहलीज पर मानसून, राजधानी में इस दिन से शुरू होगी बारिश


Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 628 नए मामले, तीन लोगों की मौत