Twitter Blue Check Mark Removed: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान के मुताबिक लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए. ट्विटर के नए नियमों के मुताबिक अब ब्लू चेक मार्क सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा जो ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करेंगे. इसका भारत में बड़ा प्रभाव पड़ा है और कई बड़ी हस्तियों, राजनेताओं, अभिनेताओं, खिलाड़ियों और पत्रकारों के चेक मार्क हट गए हैं. 


एलन मस्क ने अक्टूबर 2020 में ट्विटर पर इस बात को लेकर ट्वीट करते हुए जोर देकर कहा था अगर ब्लू टिक चाहिए तो आपको इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा. यहां हम आपको राजनीति, सिनेमा और खेल जगत से जुड़े लोगों के अकाउंट के बारे में जानकारी देंगे जिनके अकाउंट से ब्लू चेक मार्क हट गया है. 


किन नेताओं के ट्विटर अकाउंट से हटे ब्लू टिक



  1. ममता बनर्जी 

  2. अशोक गहलोत

  3. अरविंद केजरीवाल

  4. योगी आदित्यनाथ

  5. राहुल गांधी

  6. मनोज सिन्हा

  7. भगवंत मान

  8. भूपेंद्र पटेल

  9. दिग्विजय सिंह

  10. नीतीश कुमार


किन अभिनेताओं के ट्विटर अकाउंट से हटे ब्लू टिक?



  1. शाहरुख  खान

  2. सलमान खान

  3. अमिताभ बच्चन

  4. अभिषेक बच्चन 

  5. आलिया भट्ट 

  6. दीपिका पादुकोण 

  7. रणवीर सिंह

  8. सारा अली खान

  9. आयुष्मान खुराना

  10. रवीना टंडन


किन खिलाड़ियों ने गंवाए ब्लू टिक?



  1. रोहित शर्मा 

  2. साइना नेहवाल

  3. पीवी संधू 

  4. सानिया मिर्जा

  5. विराट कोहली

  6. किदांबी श्रीकांत 

  7. एमसी मैरी काम

  8. अश्विनी पोनप्पा

  9. योगेश्वर दत्त

  10. वीवीएस लक्ष्मण


जिन राजनेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों के नाम यहां दिए गए हैं, उनके अलावा भी इन क्षेत्रों के उन सभी लोगों ने अपने ब्लूटिक गंवाएं हैं जिन्होंने ट्विटर की नई सुविधा यानी ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. 


क्या था ट्विटर पर ब्लू टिक का मतलब?
ट्विटर पर ब्लू टिक दिया जाना एक तरह का स्टेटस सिंबल था. ब्लू टिक वाले लोगों को ट्विटर में एक अलग नजर से देखा जाता था क्योंकि ब्लू टिक का ट्विटर उन लोगों को ही देता था जिनकी समाज में कोई प्रमाणिकता होती थी और वह विशिष्ट लोगों की श्रेणी में आते थे. 


ट्विटर के लिए यहां पर विशिष्ट लोगों से तात्पर्य उन लोगों से है जो किसी भी स्थिति में उस भूभाग जहां पर वह हैं, सामाजिक, सरकारी, राजनीतिक रूप से लोगों को इंफ्लूएंस करने की ताकत रखते हैं, इसलिए यह निर्धारित किया गया कि उनको ब्लू टिक दिए जाने की जरूरत है. 


Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में इस्तेमाल गोलियां ड्रैगन ने दीं? जानिए चीन से क्यों जुड़ रहा कनेक्शन