Elon Musk Twitter: एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस हैं और उनके आने के बाद से ही ट्विटर में काफी कुछ बदल गया है. अकाउंट वेरिफिक्शन, ब्लू टिक और कर्मचारियों की छंटनी...ये समझिए कि पिछले एक हफ्ते में ट्विटर में हड़कंप मच गया है. एलन मस्क ने अब ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल (Twitter Subscripton) की भी शुरुआत कर दी है. भारत में भी एक महीने के अंदर ट्विटर की पेड सर्विस शुरू हो सकती है. इस बात के संकेत खुद ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने दिए हैं.
भारतीय यूजर ने पूछा मस्क से सवाल
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वेरिफाइड भारतीय यूजर @Cricprabhu ने एलन मस्क से पूछा कि "भारत में ट्विटर ब्लू की शुरुआत कब होगी?" इस सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि "एक महीने के अंदर" भारत में पेड सर्विस शुरू की जाएगी. इस पर भारतीय यूजर ने रिप्लाई किया, "सुपर, यह तो बहुत तेज है! यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसमें जीएसटी शामिल होगा जो इसे 10 डॉलर के करीब ले जाएगा."
5 देशों में शुरू हुई पेड सर्विस
आपको बता दें कि ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत कर दी है. ट्विटर ने इसकी जानकारी भी दे दी है. अभी ट्विटर ब्लू की सर्विस सिर्फ अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है. सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को कई तरह के नए फीचर्स का लाभ भी मिलेगा.
क्या नए फीचर मिलेंगे?
- ट्विटर ब्लू के ग्राहकों को कम विज्ञापन मिलेंगे
- सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर लंबे वीडियो पोस्ट कर पाएंगे
- क्वालिटी कंटेंट के लिए प्राथमिकता रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं
एलन मस्क ने की छंटनी
बता दें यह फैसला एक दिन बाद आया है जब एलन मस्क ने ट्विटर में बड़े स्तर पर छंटनी शुरू की. ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने इसके लिए खुद को जिम्मेदार माना. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, "हर कोई इस स्थिति में क्यों है, इसके लिए मेरी जिम्मेदारी है: मैंने कंपनी का आकार बहुत तेजी से बढ़ाया. मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं."
'कंपनी के पास और कोई विकल्प नहीं था'
मस्क ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया कि नौकरियों में कटौती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था "जब कंपनी को $ 4M / दिन से अधिक का नुकसान हो रहा हो." उन्होंने ट्विटर पर दैनिक नुकसान का विवरण नहीं दिया और कहा कि जिन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी थी उन्हें तीन महीने का वेतन दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Twitter ने पांच देशों में शुरू की अपनी पेड ब्लू टिक सर्विस, 8 डॉलर के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेंगे नए फीचर