दरअसल बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने आज ट्विटर पर अमेरिकी निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट के बंद होने लोकतंत्र पर खतरा बताया है. उनका कहना है कि आई'टी फर्म कंपनियां और बड़ी-तकनीकी कंपनियां जब अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ऐसा कर सकती हैं तो किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है.
तेजस्वी सूर्या का कहना है कि 'यह उन सभी के लिए जागने के लिए एक चेतावनी है जो अभी तक बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों से हमारे लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं समझते हैं. उनका कहना है कि भारत में ऐसा नहीं हो सके इसके लिए हमें इन आई टी कंपनियों को नियंत्रित रखने के लिए कड़े कानून बनाने होंगे.
तेजस्वी सूर्या का यह बयान ट्विटर की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट के बंद किए जाने के तुरंत बाद सामने आया है. वह आईटी कंपनियों की मनमानी और बढ़ रहे प्रभुत्व के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को टैग किया है. इसके साथ ही उन्होंने इन टेक फर्मों को नियंत्रण में रखने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की है.
फिलहाल 20 जनवरी को अमेरिका में जो बाइडेन नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. वहीं डोनाल्ड ट्रंप इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. खबर मिल रही है कि अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसमें बराक ओबामा, जार्ज बुश और क्लिंटन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में मिले नए 18,222 मरीज, 228 लोगों की गई जान
सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर साधा निशाना, कहा- शपथ पत्र गलत पढ़ने वाले भी दे रहे सलाह