माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवाएं बुधवार को अचानक ठप हो गई थी. ट्विटर डाउन होने की वजह से दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करीब एक घंटे तक परेशान रहे. मीडिया की खबरों के मुताबिक वेबसाइट Down Detector पर कई लोगों ने ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की है.


लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर ट्विटर को लेकर दिक्कत रही. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करी 7.40 पर ट्विटर यूजर्स न ट्वीट कर पा रहे थे और न ही ट्वीट्स को रिफ्रेश कर पा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, मलेशिया और इंडोनेशिया समेत एशिया के कई देशों में ऐसी ट्विटर यूजर्स को समस्याएं पेश आईं.  रात करीब 8.55 पर ट्विटर फिर से सामान्य हो पाया.


पहले भी कई बार ट्विटर हो चुका है डाउन


यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर सर्वर डाउन हुआ है. 16 अक्टूबर को भी ऐसी ही दिक्कत आई थी. ट्विटर यूजर्स अपने अकाउंट्स का अपडेट नहीं देख पा रहे थे.


इससे पहले भी कई बार ट्विटर डाउन हुआ है. इतना ही नहीं ट्विटर कई बार हैकिंग और सुरक्षा में सेंध जैसी समस्याओं से भी जूझा है. ट्विटर का इस्तेमाल देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां करती हैं. ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को हुई थी.


यह भी पढ़ें:


बिग बॉस में मराठी भाषा पर कमेंट कर फंसे कुमार सानू के बेटे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- पुलिस करेगी जरूरी कार्रवाई


टॉप कमांडर्स सम्मेलन: राजनाथ सिंह ने किया LAC का जिक्र, कहा- देश के लोगों में सेना के प्रति विश्वास और बढ़ा है