एक्सप्लोरर
Advertisement
‘स्वास्तिक’ पर ट्वीट करने के बाद केजरीवाल पर लगा हिंदू धर्म के अपमान का आरोप
‘स्वास्तिक’ पर ट्वीट करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर हिंदुओं और हिंदू धर्म के पवित्र चिन्ह स्वास्तिक के अपमान का आरोप लग रहा है. केजरीवाल के बचाव में इसे हिटलर की पार्टी का निशान बताया जा रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने एक ट्वीट से फिर विवादों में हैं. ‘स्वास्तिक’ पर एक ट्वीट करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर हिंदुओं और हिंदू धर्म के पवित्र चिन्ह स्वास्तिक के अपमान का आरोप लग रहा है. हालांकि आप ने उनका बचाव किया है.
दरअसल सीएम केजरीवाल ने आज एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में हिंदू धर्म के पवित्र चिह्न स्वास्तिक जैसा एक चिह्न दिख रहा है, जिसके पीछे एक आदमी झाड़ू लेकर दौड़ रहा है. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘’मुझे किसी ने ये भेजा है.’’
इस ट्वीट के बाद केजरीवाल पर चौतरफा हमले होने लगे. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा, ‘’अरविंद जी आप को मोदी जी से दिक्कत है, आपको बीजेपी से दिक्कत है, आपको हमसे दिक्कत है,आप हमें जो कहना कह दीजिए,हमे गाली दे दीजिए,लेकिन हिन्दू धर्म के चिह्यों को अपमानित न करे, स्वस्तिक हमारा पवित्र चिह्न है, हम पूजा करते है इसकी.’’ सवाल ये उठता है कि क्या सच में केजरीवाल ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. पड़ताल के दौरान आप नेताओं के ट्वीट दिखे. जिसमें केजरीवाल का बचाव किया गया था. राज्यसभा सांसद और आप प्रवक्ता संजय सिंह ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘’हिटलरशाही पर आम आदमी की झाड़ू लगने का दर्द हिटलर समर्थकों पर साफ दिख रहा है.’’ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘’हिटलर पर झाड़ू का वार पड़ा तो हिटलर के भक्त हिंदू हिंदू चिल्लाने लगे.’’Someone sent this ... pic.twitter.com/IScYDLgwZr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 20, 2019
केजरीवाल के बचाव में भले ही इसे हिटलर की पार्टी का निशान बताया जा रहा है लेकिन आपको हम हिंदू धर्म में स्वास्तिक निशान का महत्व बताते हैं. हिंदू धर्म में स्वास्तिक निशान का महत्वहिटलर पर झाड़ू का वार पड़ा तो हिटलर के भक्त हिन्दू हिन्दू चिल्लाने लगे... https://t.co/2mpGIsvyor
— Manish Sisodia (@msisodia) March 21, 2019
- शुभ काम से पहले स्वास्तिक निशान बनाकर पूजा की जाती है.
- स्वास्तिक शब्द का अर्थ शुभ होना है.
- मान्यता है कि स्वास्तिक की चार रेखाएं चारों दिशा का प्रतीक हैं.
- इसे चारों वेद और भगवान ब्रह्मा के चार सिर से भी जोड़ा जाता है.
- बौद्ध और जैन धर्म में भी स्वास्तिक को पवित्र माना जाता है.
- 1920 में हिटलर की पार्टी का चिह्न बना जो स्वास्तिक से मिलता था.
- नाजी पार्टी के चिह्न का मतलब आर्यन रेस को दर्शाता था.
- हिटलर की तानाशाही में इसे राष्ट्रीय निशान भी बनाया गया.
- नाजियों के इस्तेमाल की वजह से इसे बुराई का निशान भी माना गया.
- हालांकि नाजियों और हिंदू धर्म का पवित्र स्वास्तिक निशान बिल्कुल अलग है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion