नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने एक ट्वीट से फिर विवादों में हैं. ‘स्वास्तिक’ पर एक ट्वीट करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर हिंदुओं और हिंदू धर्म के पवित्र चिन्ह स्वास्तिक के अपमान का आरोप लग रहा है. हालांकि आप ने उनका बचाव किया है.

दरअसल सीएम केजरीवाल ने आज एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में हिंदू धर्म के पवित्र चिह्न स्वास्तिक जैसा एक चिह्न दिख रहा है, जिसके पीछे एक आदमी झाड़ू लेकर दौड़ रहा है. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘’मुझे किसी ने ये भेजा है.’’


इस ट्वीट के बाद केजरीवाल पर चौतरफा हमले होने लगे. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा, ‘’अरविंद जी आप को मोदी जी से दिक्कत है, आपको बीजेपी से दिक्कत है, आपको हमसे दिक्कत है,आप हमें जो कहना कह दीजिए,हमे गाली दे दीजिए,लेकिन हिन्दू धर्म के चिह्यों को अपमानित न करे, स्वस्तिक हमारा पवित्र चिह्न है, हम पूजा करते है इसकी.’’

सवाल ये उठता है कि क्या सच में केजरीवाल ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. पड़ताल के दौरान आप नेताओं के ट्वीट दिखे. जिसमें केजरीवाल का बचाव किया गया था. राज्यसभा सांसद और आप प्रवक्ता संजय सिंह ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘’हिटलरशाही पर आम आदमी की झाड़ू लगने का दर्द हिटलर समर्थकों पर साफ दिख रहा है.’’

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘’हिटलर पर झाड़ू का वार पड़ा तो हिटलर के भक्त हिंदू हिंदू चिल्लाने लगे.’’


केजरीवाल के बचाव में भले ही इसे हिटलर की पार्टी का निशान बताया जा रहा है लेकिन आपको हम हिंदू धर्म में स्वास्तिक निशान का महत्व बताते हैं.

हिंदू धर्म में स्वास्तिक निशान का महत्व

  • शुभ काम से पहले स्वास्तिक निशान बनाकर पूजा की जाती है.

  • स्वास्तिक शब्द का अर्थ शुभ होना है.

  • मान्यता है कि स्वास्तिक की चार रेखाएं चारों दिशा का प्रतीक हैं.

  • इसे चारों वेद और भगवान ब्रह्मा के चार सिर से भी जोड़ा जाता है.

  • बौद्ध और जैन धर्म में भी स्वास्तिक को पवित्र माना जाता है.


अपनी क्रूरता के लिए दुनियाभर में कुख्यात जर्मनी के हिटलर की पार्टी नाजी पार्टी के चुनाव चिह्न के बारे में भी जान लीजिए-

  • 1920 में हिटलर की पार्टी का चिह्न बना जो स्वास्तिक से मिलता था.

  • नाजी पार्टी के चिह्न का मतलब आर्यन रेस को दर्शाता था.

  • हिटलर की तानाशाही में इसे राष्ट्रीय निशान भी बनाया गया.

  • नाजियों के इस्तेमाल की वजह से इसे बुराई का निशान भी माना गया.

  • हालांकि नाजियों और हिंदू धर्म का पवित्र स्वास्तिक निशान बिल्कुल अलग है.


केजरीवाल समर्थक एक तरफ केजरीवाल के ट्वीट में इस्तेमाल निशान को नाजी बताकर बचाव कर रहे हैं तो दूसरी तरफ चुनावी मौसम में हिंदुओं के पवित्र निशान स्वास्तिक के अपमान को लेकर केजरीवाल लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस का येदियुरप्पा पर BJP नेताओं को 1800 करोड़ देने का आरोप, बीजेपी बोली- ये झूठ की राजनीति

बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी

बीएसपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मेरठ से हाजी याकूब और सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक

वीडियो देखें-