एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का Twitter अकाउंट हुआ हैक, मामले की जांच शुरू
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस के टि्वटर अकाउंट पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मैसेज पोस्ट किए गए. एक मैसेज में लिखा था, ‘‘अगर जानना है कि किस तरह इसे ठीक किया जाए, तो मैसेज करें.’’
नई दिल्ली: दिल्ली यातायात पुलिस का ट्विटर अकाउंट मंगलवार रात को कुछ मिनट के लिए हैक कर लिया गया. हालांकि, इसे ठीक कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस के टि्वटर अकाउंट पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मैसेज पोस्ट किए गए. एक मैसेज में लिखा था, ‘‘अगर जानना है कि किस तरह इसे ठीक किया जाए, तो मैसेज करें.’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद इस पर एक और मैसेज आया, जिसमें कहा गया था कि यह ट्रैफिक अलर्ट नहीं है. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट के अंदर पासवर्ड बदल दिया गया और यह ठीक हो गया.
आगे बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पुलिस उपायुक्त साइबर प्रकोष्ठ को एक शिकायत भेजी है और हैकरों की पहचान के लिए उन्होंने जांच शुरू कर दी है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
Opinion