Twitter India: ट्विटर इंडिया ने लोगों से पूछा 'और बताओ'... यूजर्स ने दिए कुछ ऐसे मजेदार जवाब
Twitter India: ट्विटर इंडिया ने अपने बायो में ही लिखा है, "व्हाट्स हैपनिंग?" जिसका मतलब है क्या हो रहा है? जिस पर यूजर्स ने मजेदार जवाब दिए.
Twitter India: आजकल ऐसा कोई नहीं है जो सोशल मीडिया पर ना हो. ऐसे में अपने खाली समय में अपने स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया को स्क्रॉल करना समय बिताने का सबसे आम तरीका हो गया है. हमारे स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर जरूर होते हैं. ट्विटर दुनियाभर में एक फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट है. बुधवार को ट्विटर इंडिया ने माहौल को थोड़ा हल्का बनाने के लिए एक ट्वीट किया जिस पर यूजर्स ने मजेदार जवाब दिए.
और बताओ...
बुधवार को ट्विटर इंडिया लिखा, "और बताओ". इस पर एक यूजर ने लिखा, सब ठीक.. आप बताओ.. क्या हाल चाल. वहीं एक यूजर ने लिखा, किससे पूछ रहे हैं गडकरी जी से या हरदीप पुरी जी से? जबकि एक यूजर ने लिखा, हमारा तो दिमाग खराब है, आप अपना बताओ. एक ने कहा, पहले तुम, इसका रिप्लाई करते हुए ट्विटर कहा पहले आप.
aur batao
— Twitter India (@TwitterIndia) August 17, 2022
कुछ नहीं आंटी, सब बढ़िया...
वहीं एक महिला यूजर ने कमेंट में ट्विटर इंडिया से एक ऐसा सवाल पूछ दिया जिसका ट्विटर ने मजेदार रिप्लाई दिया. यूजर ने अपने कमेंट में लिखा,"ट्विटर इंडिया इस तरह से दिखा रहा है जैसे किसी पारिवारिक कार्यक्रम में आंटी मिलकर पूछती हैं 'बेटा और बताओ'. ट्विटर इंडिया ने महिला को जवाब में लिखा, "कुछ नहीं आंटी, सब बढ़िया."
बायो में लिखा- व्हाट्स हैपनिंग?
वहीं इसके अलावा ट्विटर इंडिया ने अपने बायो में ही लिखा है, "व्हाटस हैपनिंग?" जिसका मतलब है क्या हो रहा है? इससे पता चलता है कि स्ट्रेस भरी जिंदगी को ट्विटर इंडिया खुशनुमा बनाकर रखना चाहता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्विटर इंडिया पूछा था कि "स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की आपकी पसंदीदा यादें क्या हैं?" इस पर भी लोगों में ट्वीट करके मरेजाद रिप्लाई किए थे.
शाहनवाज हुसैन को दिल्ली HC से बड़ा झटका, BJP नेता के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस