Twitter Down: दुनिया भर के कई देशों में ट्विटर डाउन हो गया. ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उनकी तरफ से यह बयान तब आया है जब हजारों उपयोगकर्ताओं ने उनको ट्वीट कर सेवाएं एक्सेस नहीं कर पाने की सूचना दी. यह कहा जा रहा है कि ट्विटर में यह गड़बड़ी उस वक्त आई है जब सीईओ एलन मस्क ने अपने उपयोगकर्ताओं को 4 हजार वर्डस तक का ट्वीट करने की सुविधा यूएस में शुरू की है. 


वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के कार्यकाल में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है. पिछले साल कंपनी को संभालने के बाद ट्विटर ने अपने दो तिहाई कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था, इससे लोग अचरज में पड़ गए थे कि आखिर कैसे इतने कम कर्मचारियों के साथ कंपनी सुचारू रूप से काम कर सकेगी. 








कई यूजर्स ने बताया कि उनको ट्वीट करने के बाद ये मैसेज रिसीव हो रहा है कि आपकी ट्वीट करने की सीमा खत्म हो चुकी है. एक यूजर ने बताया कि आप ट्वीट करने की सीमा क्रॉस कर चुके हैं. इस मैसेज के अलावा यूजर्स ने ट्विटर को बताया कि यूजर्स ने डायरेक्ट मैसेज, दूसरे अकाउंट को फॉलो करने और कम समय में अपना कंटेंट पोस्ट करने में परेशानी का सामना किया है.


कई यूजर्स ने ट्विटर को शिकायत करते हुए कहा कि जैसे ही उपयोगकर्ताओं ने साइट को रिफ्रेश किया तो उन्होंने पाया कि उनकी सूचनाएं लोड नहीं हो रही हैं, साइट को रिफ्रेश करने के बावजूद पुराने ट्विट्स ही पॉप अप हो रहे थे.


Petrol Diesel Price: गुरुग्राम, नोएडा समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर का लेटेस्ट भाव