Congress Twitter Account Locked: प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप, कहा- BJP सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा ट्विटर
Congress Twitter Account Locked: प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का अकाउंट सस्पेंड कर ट्विटर अपनी नीति का पालन कर रहा है या मोदी सरकार की? ट्विटर सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा.
Congress Twitter Account Locked: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अकाउंट के बाद ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के अकाउंट के साथ ही पार्टी के कई नेताओं के अकाउंट पर पाबंदी लगा दी है. कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक कांग्रेस के 20 से ज्यादा नेता और पार्टी के करीब आधा दर्जन अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया है. ट्विटर की इस कार्रवाई की प्रतिक्रिया में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया और राहुल गांधी की तस्वीर भी लगा ली है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की तस्वीर को अपनी डिस्प्ले पिक्चर बनाते हुए अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया. ट्विटर पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'कांग्रेस नेताओं का अकाउंट सस्पेंड कर ट्विटर अपनी नीति का पालन कर रहा है या मोदी सरकार की? उसी तरह की तस्वीर शेयर करने के बावजूद ट्विटर ने अनुसूचित जाति आयोग के अकाउंट को लॉक क्यों नहीं किया? बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के अकाउंट लॉक कर ट्विटर बीजेपी सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा है.'
राहुल गांधी के अलावा जिन प्रमुख कांग्रेस नेताओं के अकाउंट पर ट्विटर ने पाबंदी लगाई है उनमें रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत, पवन खेड़ा, गौरव वल्लभ, प्रणव झा आदि शामिल हैं. नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी के मुंबई कांग्रेस, महाराष्ट्र कांग्रेस, राजस्थान कांग्रेस, गुजरात कांग्रेस आदि के ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिए गए हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली कैंट इलाके में नाबालिग दलित बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले सामने आने पर राहुल गांधी पीड़ित माता-पिता से मिलने गए थे. न्याय की मांग करते हुए राहुल ने बच्ची के माता-पिता की तस्वीर ट्वीट की, जिससे इस विवाद की शुरुआत हुई. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी के इस ट्वीट की शिकायत की थी. इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के ट्वीट को हटाते हुए उनका अकाउंट लॉक कर दिया. इसके विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने #मैं_भी_राहुल अभियान चलाया और राहुल द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर को शेयर किया. ऐसे ही अकाउंट पर ट्विटर ने कार्रवाई की है.
वहीं ट्विटर ने कहा है कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट इस वजह से बंद किए गए हैं कि उन्होंने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की थी, जिससे उसके नियमों का उल्लंघन हुआ था और यह कार्रवाई लोगों की निजता की रक्षा और सुरक्षा के लिए की गई है. अनुसूचित जाति आयोग के ट्विटर हैंडल से भी पीड़ित परिवार की तस्वीर शेयर की गई थी. राहुल गांधी के अकाउंट पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाकर ट्विटर पर पक्षपात का आरोप लगाया था. ट्विटर ने आयोग के उस ट्वीट को तो हटा दिया है लेकिन अकाउंट पर पाबंदी नहीं लगाई है.
यह भी पढ़ें:
Twitter Vs Congress: प्रियंका गांधी ने ट्विटर प्रोफाइल में लगाई राहुल गांधी की तस्वीर, श्रीनिवास ने बदला नाम
Rahul Targets Centre: ट्विटर बंद होने पर राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम से किया सरकार पर हमला, कहा- रेप पीड़ित के न्याय के लिए लड़ना जुर्म है तो...