केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल तस्वीर हटाए जाने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती करार दिया. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि त्रुटि के चलते सोशल मीडिया साइट को अस्थाई तौर पर ग्लोबल कॉपीराइट पॉलिसी के तहत लॉक करना पड़ा था.


प्रवक्ता ने कहा- “अनजाने में हुई इस गलती की वजह से हमें ग्लोबल कॉपीराइट पॉलिसिज के तहत अस्थाई तौर पर एकाउंट को लॉक करना पड़ा. इस फैसले को फौरन पलट दिया गया और एकाउंट पर अब पूरी तरह से काम कर रहा है.”


गुरुवार को ‘कॉपीराइट होल्डल की रिपोर्ट’ पर अमित शाह की तस्वीर उनके आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से हटा दी गई थी। इस पर उनके 23.6 मिलियन फॉलोअर्स है. अमित शाह की प्रोफाइल तस्वीर पर क्लिक करने पर खाली पेज के साथ यह मैसेज दिखाता था: “मीडिया नोट डिस्प्लेड. कॉपी राइट होल्डर की रिपोर्ट के रेस्पोंस में इस तस्वीर को हटा दी गई है.”


हालांकि, अमित शाह की तस्वीर वापस लगा दी गई, लेकिन ट्विटर ने इस बारे में कई डिटेल्स साझा नहीं की है.


ट्विटर की तरफ से अमित शाह की प्रोफाइल तस्वीर को अनजाने में ब्लॉक करने की यह घटना उस दिन सामने आई जब केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय की तरफ से उसे नोटिस जारी कर पांच दिनों में इस पर जवाब देने को कहा गया कि आखिर लेह को लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर का हिस्सा बताने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.


हालांकि, ट्विटर ने कहा कि उसने सरकार के पत्र का जवाब दे दिया, लेकिन उसने उस नक्शे में अभी तक सुधार नहीं किया जिसमें लेह को केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा बताना था न का जम्मू कश्मीर का.


इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिसके बाद मंत्रालय की तरफ से ट्विटर के सीईओ डोर्जी को लिखकर आपत्ति जताई गई थी. इसके बाद उस गलती को सुधार कर लिया गया था.


ये भी पढ़ें: ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल फोटो को हटाने के बाद फिर से लगाया