ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल फोटो को हटाने के बाद फिर से लगाया
ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को हटना के बाद वापस लगा दिया है. इससे पहले प्रोफाइल फोटो को हटा दिया था. फोटो हटाने का कारण किसी कॉपीराइट धारक की तरफ से मिली रिपोर्ट को बताया है.
नई दिल्लीः ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को वापस लगा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने इससे पहले अमित शाह के प्रोफाइल फोटो को हटा दिया था. प्रोफइल फोटो हटाने का कारण किसी कॉपीराइट धारक की तरफ से मिली रिपोर्ट को बताया है. इस रिपोर्ट के रिस्पॉन्स में ही ट्विटर ने शाह की प्रोफाइल फोटो को हटाया था.
Twitter restores profile photo of Union Home Minister Amit Shah's account, earlier it had removed the photo over claims in “response to a report from a copyright holder”. pic.twitter.com/uhW3kNtpgn
— ANI (@ANI) November 12, 2020
गुजरात में विरोधियों पर बरसे शाह गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को विपक्षी दलों को आडे हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार, गुजरात और अन्य राज्यों, जहां पर हाल में चुनाव हुए हैं वहां के लोगों ने उन नेताओं को खारिज कर दिया है जो हर चीज में केवल खामी निकालते हैं. शाह ने कहा कि लोगों ने एक संदेश दिया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े हैं.
शाह सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत गुजरात के कच्छ जिले के धोरडो में ‘सीमांत क्षेत्र विकासोत्सव-2020’ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे नेता बहुत अधिक बोलते हैं क्योंकि वे मानते हैं कि उनके झूठ को सच के तौर पर स्वीकार कर लिया जाएगा, यदि वे उसे दोहराते रहेंगे.’’
शाह ने कहा, ‘‘जो दल और नेता हर चीज में खामी निकालते हैं, उन्हें बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, लेह-लद्दाख, तेलंगाना और मणिपुर में हाल में हुए चुनावों में कुल मिलाकर हार का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों ने बीजेपी को चुना.’’
शाह के अनुसार, ‘‘135 करोड़ लोगों ने इन नेताओं, दलों और पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि वे दृढ़ता से मोदी के साथ खड़े हैं और हर कदम पर उनका समर्थन कर रहे हैं. इस जनादेश ने यह स्थापित किया है कि लोग मोदी के साथ हैं.’’
यह भी पढ़ें-COVID 19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,053 लोग हुए संक्रमित, पहली बार 104 लोगों की एक दिन में हुई मौत नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- CM पद पर फैसला एनडीए करेगा, शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं