President Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार लिए द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के नाम का ऐलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 10-15 नामों पर चर्चा की गई. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक के बाद द्रौपदी मुर्मू के नाम का ऐलान किया. एनडीए से पहले विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है.
लेकिन बीजेपी से पहले ही एक ट्विटर यूजर (Twitter User) ने 9 जून को द्रौपदी मुर्मू के एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होने को लेकर ट्वीट कर दिया था. इस ट्वीट के बाद से ही ये यूजर काफी चर्चा में है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह यूजर इससे पहले भी दो बार बड़ी भविष्यवाणी कर चुका है जो सच साबित हुई है.
जिस ट्विटर यूजर की हम बात कर रहे हैं उनका नाम निक्स (Niks) है. जिन्होंने एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के नाम के लिए द्रौपदी मुर्मू के नाम की भविष्यवाणी की थी. निक्स नाम का ये ट्विटर यूजर ने इससे पहले भी तीन बार बड़ी भविष्यवाणी कर चुका है, जो सच साबित हुई हैं. अब निक्स नाम के यूजर का ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों बड़ी भविष्यवाणों का जिक्र किया गया है.
ये दो भविष्यवाणियां हुईं सच
ट्विटर यूजर निक्स (Niks) द्वारा जिन दो बड़ी भविष्यवाणियों के सच होने की बात कही जा रही है उनमें से एक साल 2018 का का ट्वीट है. जिसमें उन्होंने कहा था कि नीरज चोपड़ा ओलंपिक मेडल लेकर आएगा. उनकी ये भविष्यवाणी सच साबित हुई और नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता.
वहीं निक्स ने साल 2016 में में भी एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भविष्यवाणी की थी. जो की सच साबित हुई. अस बार भी निक्स ने 9 जून को एक ट्वीट किया था जिसमें यूजर ने द्रौपदी मुर्मू के नाम को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भविष्यवाणी की थी. जो अब सच साबित हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः-
एकनाथ शिंदे की वो एक शर्त जिसके आगे पस्त पड़ी महाराष्ट्र सरकार! क्या बच पाएगी CM उद्धव की कुर्सी?