नई दिल्ली: इंटरनेट महाभारत के दिनों में भी मौजूद था, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस दावे पर ट्विटर यूजर्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया की और उनका भरपूर मजाक उड़ाया. जहां ट्विटर यूजर्स के एक हिस्से ने देब के दावे का मजाक उड़ाने के लिए तंज किया तो कई यूजर्स ने सीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए.
@naina4ucozy के हैंडल वाले एक यूजर ने लिखा, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कहते हैं कि इंटरनेट महाभारत के समय था तो क्या उस समय वह संचार मंत्री थे? शुक्र है भगवान का उन्होंने नहीं कहा कि उन्होंने जिम में भीम को प्रशिक्षण दिया था.’’
@ThePolanator ने ट्वीट किया, ‘‘अगर बिप्लब देब के अनुसार इंटरनेट महाभारत के समय मौजूद था, सवाल है कि द्रौपदी का पसंदीदा स्नैपचैट फिल्टर क्या था?’’
एक अन्य यूजर @anumakondaj ने कहा, ‘‘सहस्राब्दी का सबसे बड़ा चुटकुला. कल कोई और भाजपा नेता दावा करेगा कि महाभारत में मोबाइल फोन था, नहीं तो कैसे धर्मराजा ने यक्ष के सवालों का जवाब दिया, बेशक केवल लाइफ लाइन मांग कर.’’
इस क्रम में @ArreTweets ने पोस्ट किया, ‘‘महाभारत के युग में इंटरनेट: महाभारत के बारे में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की परिभाषा...जब कृष्ण ने गुगल मैप्स का उपयोग किया और अर्जुन का डेटा खत्म हो गया. #InternetMahabharata’’
एक अन्य यूजर @Abidebyconstitn ने कहा, ‘‘महाभारत में इंटरनेट था - त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लब देव ... शुक्र है उन्होंने नहीं कहा कि भीष्म पितामह आज मौजूद हैं.’’
उधर @KumarShreshtha के पास बीजेपी नेता के लिए सवाल था, ‘‘... कृपया , क्या आप जवाब दे सकते हैं कि रामायण या महाभारत में पहले क्या हुआ? आप जैसे खुले दिमाग वाले जो दावा करते हैं उसके पक्ष में कोई साइटेशन?’’
बहरहाल , कुछ ने देब के पक्ष में भी ट्विट किया. उपयोक्ता @ippatel ने लिखा, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने वैदिक विज्ञान के बारे में कहा था, आप इसे इंटरनेट कह सकते हैं या वाईफाई या कुछ और. महाभारत के दौरान परमाणु हथियारों का उपयोग किया गया और हड़प्पा , मोहन जोदाड़ो परमाणु युद्ध के चलते तबाह हुए. @BjpBiplab’’