Swati Maliwal Harassment Video: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित छेड़छाड़ की घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है. एक तरफ स्वाति मालीवाल का कहना है कि वो देर रात महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थीं और उसी दौरान उनको घसीटा गया. दूसरी तरफ उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर पर #Swatimaliwal भी ट्रेंड करने लगा है.
विजय पटेल नाम के ब्लू टिक यूजर ने वीडियो को शेयर कर आम आदमी पार्टी और स्वाति मालीवाल पर कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा- "क्या आप में ड्रामे के लिए कोई स्पेशल कोर्स है?" इस वीडियो को अभी तक 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. विजय पटेल के वीडियो पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "हाथ स्वाति ने खुद कार में डाला और उसे घसीटा नहीं गया... जबरन कार की चाबी निकालने को हाथ डालती हैं, कार वाला तो डर कर गाड़ी भगाएगा ही. #shameonswatimaliwal." वहीं एक यूजर ने कहा, "आप सिर्फ ड्राम कर सकती है और कुछ नहीं."
'स्वाति मालीवाल ने खुद पर हमला करवाया'
मेघ अपडेट्स नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा, "आप नेता और महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद पर हमला करवाया और फिर दिल्ली पुलिस और एलजी पर आरोप लगाया." ट्विटर यूजर Deepika Narayan ने वीडियो शेयर कर कहा, "स्वाति मालीवाल ने खुद चाबी निकालने के लिए हाथ कार में डाला... उनको घसीटा नहीं गया, वो खुद ही ड्राइवर की साइड पर जाती हैं."
स्वाति मालीवाल ने वीडियो पर क्या कहा?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. अगर दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए."
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया. पुलिस ने बताया कि स्वाति मालीवाल ने कॉल किया था और 22 मिनट के अंदर ही हमने गाड़ी और उसके चालक को पकड़ लिया था. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- WATCH: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का वीडियो आया सामने, लौटकर दूसरी बार आया आरोपी