Rahul Addresses Rally Amid Heavy Rains: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय कर्नाटक (Karnataka) से होकर गुजर रही है. रविवार (2 अक्टूबर) को मैसूर (Mysuru) में भारत जोड़ों यात्रा के तहत एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बारिश के दौरान भाषण देते रहे. उनका भाषण सुनने के लिए लोग भी बरसते पानी में खड़े रहे. राहुल गांधी ने कहा, ''कन्याकुमारी से कश्मीर तक ये यात्रा चलेगी, रुकेगी नहीं. बारिश आ रही है, बारिश ने इस यात्रा को नहीं रोका. गर्मी, तूफान, ठंड इस यात्रा को नहीं रोकने वाली.''
राहुल गांधी के बारिश वाले भाषण के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो भारत जोड़ो नाम वाले हैंडल से ट्वीट किए गए हैं. एक वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ''हम भारत जोड़ेंगे.''
राहुल बारिश वाले भाषण को लेकर ट्विटर यूजर कई तरह की प्रतिकियाएं दे रहे हैं, कई यूजर राहुल गांधी के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. हेमंत समर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ''बारिश हो या आंधी, अब नहीं रुकेगा राहुल गांधी.''
कर्नाटक के मांड्या से पूर्व सांसद, एक्ट्रेस और कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड रह चुकीं राम्या दिव्या स्पंदना ने भी राहुल गांधी के बारिश वाले भाषण पर प्रतिक्रिया दी. राम्या ने ट्वीट में लिखा, ''बारिश में राहुल गांधी का भाषण देना कहानी नहीं है, बारिश के बावजूद भीड़ उन्हें सुनने के लिए रुकी रही, यह कहानी है.''
जन अधिकार पार्टी प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी राहुल गांधी के इस भाषण को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल गांधी के भाषण का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, ''देश का असली नायक, भारत का भविष्य.''
मनीष कोठारी नाम के यूजर ने लिखा, "कांग्रेस का कठिन समय, करना पड़ता है भैया, कुर्सी के लिए सब करना पड़ता है. इस बार आधार मजबूत बनाओ. कोई भी दुश्मन नहीं है और अच्छे काम की हमेशा सराहना होती है लेकिन तब जब यह लंबे समय के लिए हो. जनता जाग चुकी है भैया. ऑल द बेस्ट!''
ट्विटर प्रोफाइल में खुद को कांग्रेस नेता बताने वाले इमरान मलिक ने एक पोस्ट की है, जिसमें एक तरफ बारिश के दौरान भाषण देते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दिखाया गया है तो दूसरी तरफ बारिश में भीगते राहुल गांधी की तस्वीर लगाई है.
ये भी पढ़ें-
Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में किसके साथ हैं 25 साल तक के युवा वोटर? मिला शॉकिंग रिएक्शन