Assam CM Vs Delhi CM: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM HImanta Biswa Sarma) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) के बीच ट्विटर वार चल रहा है. केजरीवाल ने सरमा से पूछा था कि असम के स्कूल (Assam Schools) देखने कब आऊं. इसपर सरमा ने पूछा-तब कहां थे जब राज्य में बाढ़ (Assam Floods) आई थी. सरमा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमला बोलते हुए रविवार को दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली को लंदन या पेरिस (London-Paris)बनाने का अपना वादा पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद वह “राष्ट्रीय राजधानी की तुलना छोटे नगरों से कर रहे हैं.”
सरमा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने असम का दौरा करने की इच्छा अब जताई है और उन्होंने उस समय असम आने को नहीं कहा जब राज्य बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा था. बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने सरमा से पूछा था कि आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया.आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊँ?” अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, मिल के ठीक करेंगे ना.
सरमा ने केजरीवाल से पूछा-क्या हुआ तेरा वादा
दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला तब शुरू हुआ जब केजरीवाल ने ट्विटर पर एक खबर साझा की, जिसमें कहा गया था कि खराब नतीजे आने की वजह से असम सरकार ने 34 स्कूल बंद कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक ने यह खबर साझा करते हुए कहा था कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है. सरमा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, “आप दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाने का वादा कर सत्ता में आए थे, क्या आपको याद है केजरीवाल जी?”
सरमा ने कसा तंज- सिसोदिया को निमंत्रण भेजा है
उन्होंने कहा, “जब आप कुछ कर नहीं सके तब आपने दिल्ली की तुलना असम और पूर्वोत्तर राज्यों से करनी शुरू कर दी.” सरमा ने कहा कि जब भाजपा दिल्ली जैसे शहर में सत्ता में आएगी तो वह उसे दुनिया का सबसे समृद्ध नगर बनाएगी. केजरीवाल के असम दौरे की खबरों पर सरमा ने कहा, “मुझे दुख है कि आपके मन में असम आने की इच्छा तब पैदा नहीं हुई जब असम के लोग बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहे थे.” उन्होंने कहा, “और हां, आपके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को असम से निमंत्रण भेजा गया है.”
सरमा परोक्ष रूप से यहां की एक अदालत द्वारा सिसोदिया को भेजे गए सम्मन का हवाला दे रहे थे. असम के मुख्यमंत्री ने सिसोदिया के विरुद्ध मानहानि का दावा किया था, जिस पर अदालत ने सिसोदिया को 28 सितंबर को पेश होने के लिये सम्मन जारी किया है. असम के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को उनके दिल्ली को लंदन जैसा बनाने के वादे की याद दिलाई.