Covid-19 Vaccination पर केंद्र और कांग्रेस में ट्विटर वॉर, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप
Booster Dose: पी. चिदंबरम ने देश में धीमी टीकाकरण की गति को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक देश की 100 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण का सरकार का दावा हवा में रह जाएगा
Covid Vaccination In India: कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्यों को लेकर कांग्रेस और केंद्र सरकार ने सोमवार को एक दूसरे पर निशाना साधा. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने टीकों की बूस्टर खुराक को लेकर भ्रम की स्थिति होने का आरोप लगाया. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर पलटवार करते हुए उनपर 'गलत सूचनाएं फैलाने' का आरोप लगाया.
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कोविड के खिलाफ टीकाकरण की कथित धीमी गति को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक देश की 100 प्रतिशत वयस्क जनता को कोविड टीके की पहली खुराक लगाने का सरकार का दावा अब बस हवा में ही रह जाएगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में टीकाकरण बेहद धीमी गति से हो रहा है.
चिदंबरम का आरोप सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं है
उन्होंने दावा किया कि सरकार की ‘संरक्षणवादी’ नीति के कारण फाइजर, मोडर्ना और डब्ल्यूएचओ से मंजूरी प्राप्त अन्य टीके किसी ना किसी कारणवश भारत से बाहर ही रहे. उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसी कारण हमारे पास 94 करोड़ जनता को लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं है.’’ पूर्व गृह मंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार का भारी भरकम दावा कि 31 दिसंबर तक देश की 100 प्रतिशत वयस्क जनता का टीका लग जाएगा, हवा में है. बूस्टर खुराक की शुरूआत, जो बहुत जरूरी है, से मांग-आपूर्ति के बीच का अंतर और बढ़ जाएगा.’’
केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता ‘‘घबराहट और भय पैदा कर रहे हैं तथा गलत जानकारी फैला रहे हैं. वहीं चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया कि बूस्टर खुराक का प्रस्ताव "भ्रम पैदा करने वाला" है. चिदंबरम ने कहा, "कोविशील्ड के लिए बूस्टर खुराक टीका कौन सा है? मुझे उम्मीद है कि कोविशील्ड की एक और खुराक नहीं.’’
धर्मेंद्र प्रधान ने चिदंबरम पर दहशत और दुष्प्रचार फैलाने का लगाया आरोप
चिदंबरम ने आगे कहा कि अतीत की गलतियों का परिणाम अब सामने आ रहा है. हम ऑर्डर में देरी, भुगतान में देरी, फाइजर एवं मॉडर्ना को लाइसेंस नहीं देने तथा अपर्याप्त उत्पादन एवं आपूर्ति की कीमत चुका रहे हैं. इसकी प्रतिक्रिया में चिदंबरम पर निशाना साधते हुए प्रधान ने कहा कि भारत द्वारा उठाए गए हर प्रगतिशील कदम पर कांग्रेस और उसकी मंडली का अफसोसाजनक रुख कभी भी आश्चर्यचकित नहीं करता है.
प्रधान ने आगे कहा कि उन्होंने अपने देश में बने टीकों की सुरक्षा को लेकर लोगों को गुमराह किया, टीके की हिचकिचाहट को बल दिया और हमारे देश की सामूहिक क्षमता पर संदेह कर दहशत पैदा की. उन्होंने ट्वीट किया, "और, अब जब भारत ओमिक्रोन वेरिएंट को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए फिर से सक्रिय कदम उठा रहा है तो ऐसे लोग फिर से दहशत व भय पैदा कर दुष्प्रचार कर रहे हैं.
विकसित देश भी ओमिक्रोन वेरिएंट से जूझ रहे हैं
प्रधान ने कहा कि कई विकसित देश उक्त टीकों पर निर्भर होने के बावजूद ओमिक्रोन वेरिएंट के प्रकोप का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इसके अलावा, चिदंबरम जी, मैं आपको याद दिला दूं कि कांग्रेस सरकार ने ही लाभ के लिए टीके बेचे थे. धोखा देने की आपकी मंशा से महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई पटरी से नहीं उतरेगी. गौरतलब है कि सोमवार दोपहर तक, देश मे कोविड टीकों की 142.31 करोड़ खुराकें दी गयी हैं जिनमें लगभग 84 करोड़ लोगों को पहली खुराक मिली है वहीं 58 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है.