PM Modi In Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार (27 जुलाई) को राज्य के दौरे पर होने वाले कार्यक्रम से उनका भाषण हटा दिया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अशोक गहलोत को जवाब देते हुए कहा गया कि उनके मुख्यमंत्री कार्यालय ने ही जानकारी दी थी कि वे (गहलोत) आएंगे ही नहीं.

पीएमओ के इस जवाब पर अब एक बार फिर से अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था. कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा.''


गहलोत बोले- कार्यक्रम में शामिल रहूंगा, लेकिन...
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ''मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा. आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं.''


सीएम ने लगाए थे भाषण हटाने के आरोप
पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर के जरिए कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका (पीएम मोदी) भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा. अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं.''


पीएमओ का बयान- आपके ऑफिस ने मना किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीएम गहलोत के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, हमने आपको न्यौता दिया था और आपका भाषण भी तय था, लेकिन आपके ऑफिस ने बताया कि आप कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. पीएम मोदी के पूर्व के कार्यक्रमों में भी आपको न्यौता दिया गया और आप वहां मौजूद भी रहे. आपका आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वागत है. विकास कार्यों के लिए लगाए जाने वाली शिलाओं पर आपका भी नाम है. अगर आपको अपनी हालिया चोट से कोई शारीरिक दिक्कत न हो तो आपकी उपस्थिति अमूल्य होगी.


ये भी पढ़ें:


PM Modi In Sikar: 'सिमी के नाम में भी इंडिया था', सीकर में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- 'लाल डायरी के राज खुलेंगे तो बड़े से बड़े निपटेंगे'