नई दिल्ली: आज लोकसभा में जोरदार भाषण देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना. इसके साथ ही अपना भाषण समाप्त करने के बाद राहुल गांधी आज लोकसभा में पीएम मोदी से जाकर गले भी मिले. राहुल गांधी के इस अंदाज के बाद ट्विटर पर हैशटैग जादू की झप्पी (#JaduKiJhappi) के साथ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी की जादू की झप्पी फिल्म संजू से प्रेरित लगती है.
वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जादू की झप्पी के बाद सेंसेक्स बढ़ रहा है.
एक पोस्ट में फिल्म 'बाहुबली' का एक सीन दिखाया गया है.
वहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा कि जादू की झप्पी को हर नेताओं को व्यवहार में लाना चाहिए. ये निश्चित तौर पर आपसी नफरत को दूर करने में मददगार साबित होगी.
इतना ही आज राहुल गांधी के भाषण के बाद उत्साहित दिख रही कांग्रेस पार्टी ने कहा कि 'जुमला सरकार' में भूकंप आ गया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार को 15 मिनट उनकी बात सुनने की चुनौती दी थी लेकिन 15 मिनट उनकी बात सुन नहीं पाए. संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जुमला सरकार मे भूकंप आ गया. वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के भाषण को फ्लॉप बताया. इसको लेकर भी ट्विटर यूजर्स ने हैशटैग भूकंप आ गया (#BhookampAaGaya) और हैश टैग भूकंप आने वाला है (#BhookampAaneWalaHai) के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी.