Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुछ ही देर में सूरत पहुंच जाएंगे. उन्होंने 'मोदी सरनेम' को लेकर हुए मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ सोमवार (3 अप्रैल) को सूरत की सेशंस कोर्ट (Surat Session Court) में याचिका दायर की है. वरिष्ठ वकील बाबू मानगुकिया ने सुनवाई से पहले राहुल गांधी की लीगल टीम की रणनीति बताई. उन्होंने कहा कि अपील मेमो के साथ दो एप्लिकेशन फाइल होंगी.
वरिष्ठ वकील ने बताया कि पहला एप्लिकेशन फॉर सस्पेंशन ऑफ सेंटेंस (Application For Suspension Of Sentence) होगा. ये रेगुलर बेल का आवेदन है. ये मिलने की संभावना होती है. दूसरा अएप्लिकेशन फॉर सस्पेंशन ऑफ कन्विक्शन (Application For Suspension Of Conviction) होगा. ये दोष को स्टे करने का आवेदन है. ये हुआ तो सदस्यता बहाल होगी, लेकिन इसमें समय लग सकता है.
किरेन रिजिजू के सवाल का जवाब
कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) के सवाल पर वकील ने यह भी बताया है कि राहुल गांधी को मौजूद रहने की जरूरत इसलिए है, क्योंकि उन्हें बेल बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना होगा. दरअसल, रिजिजू ट्वीट कर कहा था कि एक दोषी को अपील दायर करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत नहीं है. आमतौर पर, कोई भी दोषी व्यक्तिगत रूप से नहीं जाता है. उन्होंने कहा था कि उनके साथ जा रहे विभिन्न नेताओं और सहयोगियों का समूह केवल एक नाटक है.
3 बजे कोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी दिल्ली से सूरत के लिए रवाना हो चुके हैं और सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे कोर्ट पहुंच जाएंगे. कांग्रेस को उम्मीद है कि कोर्ट आज ही मामले की सुनवाई करेगी. कांग्रेस नेता के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और अन्य बड़े नेता भी सूरत के लिए रवाना हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
'बोलोगे तो भुगतोगे', सूरत कोर्ट जा रहे राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्रियों का तीखा अटैक