Indian Army Jawans Martyred: देश के उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है. मंगलवार (8 अगस्त) की शाम को सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर पूर्वी सिक्किम में एक ऑपरेशनल ड्यूटी के समय शहीद हो गए.


हालांकि उनकी मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. सेना ने सिर्फ यह जानकारी दी है कि सेना के दोनों जवानों की एक ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन चलाते समय मौत हो गई. 






पुंछ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया
सेना देश की सीमाओं और अन्य संवेदनशील जगहों पर तैनात रहती है और परिस्थितियों के अनुसार भारत के दुश्मनों से निपटने का काम भी करती है. कश्मीर में भी बीते दिनों पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया.


पाकिस्तान से होती है घुसपैठ की कोशिश
जम्मू में रक्षा विभाग के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि रविवार को देर रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने दो आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा. उनको जब चेतावनी दी गई तो उन्होंने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में वो आतंकी मार गिराए गये. लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल के मुताबिक, देगवार तेरवा में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहे हैं. 


No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के वार पर अमित शाह आज करेंगे पलटवार, पहले दिन क्या कुछ रहा खास?