नयी दिल्ली: महंगी कीमतों पर रेमडेसिविर दवा बेचने के आरोप में एक निजी अस्पताल के पुरुष नर्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रोहिणी निवासी अविचल अरोड़ा (30) और शालीमार बाग निवासी प्रदीप भारद्वाज के तौर पर हुई है.
शाहाबाद डेयरी इलाके से पकड़ा गया आरोपी
भारद्वाज शालीमार बाग में एक निजी अस्पताल से जुड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरोड़ा को शाहबाद डेयरी इलाके से पकड़ा. उसके पास से रेमडेसिविर की दो शीशियां बरामद की गयीं.
पुलिस ने बताया कि अरोड़ा से पूछताछ के बाद भारद्वाज को शालीमार बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से रेमडेसिविर की छह शीशियां बरामद की गयीं.
नोएडा में भी कालाबाजारी
इससे पहले दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. हाल ही में थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा था. दोनों आरोपी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 वायल्स एक्टेमरा 400 एमजी इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले तो अलग-अलग अस्पतालों और स्टोर से जरूरतमंदों के नाम पर सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर जमा कर लेते थे. उसके बाद मोटे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे.
ये भी पढ़ें.