(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोशल डेटिंग साइट पर प्रोफेशनल महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में दो गिरफ्तार
आरोपी खुद को डॉक्टर बताकर महिलाओं से दोस्ती करता था. महिलाओं के निजी फ़ोटो और वीडियो मंगवा कर ब्लैकमेल करता था.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल डेटिंग साइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार करके प्रोफेशनल महिलाओं से दोस्ती करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे मोटी रकम वसूला करते थे.
पुलिस का दावा है कि आरोपियों में से एक ने अपना फर्जी प्रोफाइल तैयार कर खुद को डॉक्टर बताया था, जिसके बाद वह सोशल डेटिंग साइट पर प्रोफेशनल महिलाओं जैसे डॉक्टर, बैंकर आदि से दोस्ती किया करता था और उसके बाद उनसे उनकी निजी तस्वीरें या वीडियो मंगवाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूल किया करता था. यह आरोपी रकम अपने अकाउंट में न मंगवा कर अपने साथी के बैंक अकाउंट में मंगवाया करता था. पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला? दिल्ली पुलिस के साइबर सेल डीसीपी अनेश रॉय कहना है कि एक महिला डॉक्टर ने शिकायत करते हुए यह जानकारी दी थी कि उनके साथ एक व्यक्ति ने ठगी की है. सोशल डेटिंग साइट टिंडर के माध्यम से उनकी दोस्ती डॉक्टर रोहित गुजराल नामक एक व्यक्ति से हुई थी, जिसने खुद को ऑर्थोपेडिक सर्जन बताया था. उसने काफी बातें और दावे करके महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसा लिया था और कहीं न कहीं महिला डॉक्टर उसके बातों में आकर उससे शादी तक करने को तैयार हो गई थी.
इस दौरान वह शख्स महिला डॉक्टर से कभी अपनी मां के इलाज के नाम पर पैसे वसूलता तो कभी किसी बहाने से. उसने महिला डॉक्टर को इस कदर अपने काबू में कर लिया था कि उसने महिला डॉक्टर की निजी तस्वीरें और वीडियो भी अपने पास मंगवा लिए थे. फिर तस्वीर और वीडियो के माध्यम से वह महिला डॉक्टर को ब्लैकमेल करने लगा. जब महिला डॉक्टर को अपने साथ हो रही इस ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कौन है ये ठग? मुख्य आरोपी का नाम आनंद है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है. वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता था. उसके पास कई लड़के और लड़कियों की फोटो भी आते थे, जो मॉडलिंग के लिए प्रयास कर रहे होते हैं. आनंद ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उसने उन लड़कों में से कुछ लड़कों की फोटो का इस्तेमाल करते हुए सोशल डेटिंग साइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार किये. वह खुद को एक ऑर्थोपेडिक सर्जन बताता था, जिसका आईडिया उसने फिल्म कबीर सिंह से लिया. इसके बाद वह अपने टारगेट पर केवल प्रोफेशनल महिलाओं को ही रखता था. उनसे दोस्ती करता था. उनको अपने विश्वास में लेता और फिर उन्हें ठगने का काम शुरू कर देता था. आनंद के साथी का नाम प्रियम यादव है. आनंद ठगी की रकम, प्रियम के एकाउंट में ही मंगवाता था और बदले में उसे कुछ हिस्सा दिया करता था.
कैसे करता था ठगी पुलिस का दावा है कि आनंद अलग अलग तरीकों से महिलाओं को ठगता था. कभी वह उन महिलाओं को यह बताता कि उसके किसी परिवार के सदस्य जैसे मां की तबीयत खराब है. अचानक से आर्थिक तंगी आ गई है और उसे कुछ पैसों की जरूरत है. तो कभी उन महिलाओं की निजी तस्वीरें और वीडियो मंगवाने के बाद उन्हीं को हथियार बनाकर उन महिलाओं को ब्लैकमेल किया करता था.
इतना ही नही वह यह कहानी भी गढ़ता था कि उसके अपने एक दोस्त आनंद की बहन के साथ सम्बंध बन गए थे. आनंद ने वह सब कैमरे पर शूट कर लिया और अब वह उसे धमकी दे रहा है कि समाज मे यह वीडियो सार्वजनिक कर देगा, नहीं तो वह अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ उसके संबंध बनवाये.
इस मामले की शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर को भी यही कहानी बतायी गयी थी, महिला एक बार को तैयार भी हो गयी थी लेकिन फिर उसे कुछ अजीब लगा और उसने मना कर दिया, जिसके बाद डॉ रोहित गुजराल के नाम से प्रोफाइल चलाने वाला आनंद महिला डॉ को उनके निजी वीडियो और फ़ोटो दिखा कर ठगने लगा.
कई महिलाओं को बना चुके हैं शिकार पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह इन दोनों की शिकार महिलाओं के बारे में भी पता लगाया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा पीड़ित महिलाएं सामने आए और इनके खिलाफ अपनी शिकायत दें, जिससे इन दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जा सके. जम्मू-कश्मीर: ससुराल मिलने पहुंचे भाई को झुलसी हुई हालत में मिली बहन, मामला दर्ज
राजस्थान: शख्स ने क्लिक की मां की नग्न तस्वीरें, प्रॉपर्टी के लिए करना चाहता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार