नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने भोजपुरी गानों के कंपोजर मुकेश चौधरी की हत्या के आरोप में संगीतकार संतोष कुमार और भोजपुरी सिंगर विक्की को गिरफ्तार किया है. संतोष कुमार का दावा है की वह 1000 से ज्यादा भोजपुरी गाने कंपोज़ कर अपने यू ट्यूब चैनल "आर्यन एंटरटेनमेंट मीडिया" पर अपलोड कर चुका है. लेकिन अब संतोष और उसका साथ विक्की हत्या के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में है.


मुकेश नही दे रहा था संतोष के पैसे
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान काम धंधा ठप होने के बाद संतोष और विक्की बिहार से दिल्ली आ गए. यहां इन्होंने द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में रहने वाले भोजपुरी गानों के कंपोजर मुकेश के साथ कुछ गानों का कॉन्ट्रैक्ट किया.


पुलिस के मुताबिक, मुकेश ने संतोष और विक्की के साथ कुछ गाने भी कंपोज किए लेकिन इन्हें कोई पैसा नहीं दिया. इतना ही नहीं मुकेश ने संतोश के यू-ट्यूब चैनल "आर्यन एंटरटेनमेंट मीडिया" का आईडी और पासवर्ड लेकर उससे गाने डिलीट कर दिये और फिर चैनल भी ब्लॉक करा दिया.


पैसों की जरूरत और गुस्से के चलते रची हत्या की साजिश
इसी बात पर संतोष और विक्की का मुकेश से झगड़ा चल रहा था. इसी के चलते इन दोनों ने मुकेश की हत्या की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक 8 और 9 जून की रात ये मुकेश चौधरी के आफिस पहुंचे और वहां कंप्यूटर की तार से मुकेश की गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को कंबल में लपेटकर टेबल की नीचे छोड़कर स्टुडियो का सारा समान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लुटे हुए मोबाइल की लोकेशन के जरिए दोनो को बिहार से गिरफ्तार कर लिया.


तिहाड़ जेल में बंद दो गैंगस्टर चला रहे थे एक्सटॉर्शन रैकेट, पुलिस ने 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार